बिग बॉस भी अपने प्रतिभागियों के बीच तू तू मैं मैं के लिए चर्चा में रहा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Khatron ke Khiladi 14: फेमस स्टंट बेस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी बहुत लड़ाई झगड़ा कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं। यानी बिग बॉस वाला हाल भी खतरों के खिलाड़ी 14 में दिख रहे हैं। कुछ लोग भी ऐसे हैं जो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी दोनों में शामिल हो चुके हैं।

सना मकबूल की तो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर बनने से पहले वो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में दिख चुकी हैं। वहीं शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे और निमृत कौर आहलूवालिया ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट्स हैं, जो इस वक्त खतरों से खेलते हुए दिख रहे हैं।

खतरों के खिलाड़ी 14 के दूसरे ही एपिसोड में कंट्रोवर्सी में फंस गया था। दरअसल, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज और अभिषेक कुमार का आपस में झगड़ा हो गया। इतना ही नहीं आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी को अकड़ दिखाया।

इसके बाद मेकर्स ने आसिम को बाहर कर दिया। अब शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें शाली भनोट और निमृत कौर आहलूवालिया को झगड़ते हुए देखा जा सकता है।

इन दो खिलाड़ियों में झगड़ा दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया कि इविक्ट हो चुकीं शिल्पा शिंदे और कृष्णा श्रॉफ शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर फिर से एंट्री ले चुकी हैं। इसके बाद रोहित शेट्टी ने सभी खिलाड़ियों को दो टीमों में बांट दिया।

दोनों टीम का कैप्टन निमृत कौर आहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती को बनाया गया। प्रोमो के मुताबिक, निमृत की टीम में शालीन रहते हैं, जिन्हें इलेक्ट्रिक स्टंट के लिए चुना जाता है, जिसपर वो नाराज हो जाते हैं। वो निमृत के लिए कहते हैं कि ‘ये अब तक की सबसे खराब कैप्टन है। इसने बिग बॉस में भी यही कहा था।’

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here