डीयू के किरोड़ीमल कालेज से सतीश कौशिक ने की थी पढाई
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली
निर्देशक, अभिनेता सतीश कौशिक के असमय निधन से पूरा देश स्तब्ध है। सतीश कौशिक हर आयु वर्ग के दर्शकों के पसंदीदा थे। अपनी कॉमेडी से दर्शकों से हंसाते थे तो निर्देशक के फील्ड में भी अपनी अमिट छाप छोडी। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 में हरियाणा के महेंद्रगढ में हुआ था। इन्होंने ग्रेजुएशन की पढाई दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोडीमल कालेज से की। ये नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के भी एल्युमिनाई थे। इनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी ‘रुप की रानी चोरों का राजा’। अभिनेता के रूप में मिस्टर इंडिया में सतीश का किरदार ‘कैलेंडर’ भूलाए नहीं भूला जा सकता। 1990 में फिल्म राम लखन में बेहतरीन कॉमेडी के लिए इन्हें फिल्म फेयर से नवाजा गया। सतीश कौशिक का अपने कॉलेज से जुडाव जगजाहिर था।
अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में सतीश कौशिक के बारे में विस्तार से लिखा है। उन्होंने लिखा है कि सतीश की मदद से किरोडीमल कालेज के ऑडिटोरियम में प्रसिद्ध साहित्यकार मोहन राकेश की रचना आधे अधूरे पर आधारित मंचन संभव हो पाया। यह ऑडिटोरियम पिछले 20 सालों से बंद हैं। कालेज के नवनियुक्त प्राचार्य दिनेश खट्टर की प्राथमिकता में ऑडिटोरियम का सुंदरीकरण है। इस ऑडिटोरियम की स्थापना 1954 में हुई थी। उस समय इसकी क्षमता 500 दर्शकों के बैठने की थी।
खट्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 2015 से 2018 के बीच वो कार्यवाहक प्राचार्य थे। उस समय सतीश कौशिक की ही मदद से ऑडिटोरियम के सुंदरीकरण की पहल शुरू की। बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने तो 51 लाख रुपये की धनराशि भी दी थी। लेकिन इसी दौरान नए प्राचार्य की नियुक्ति हो गई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब जबकि दिनेश खट्टर स्थाई प्राचार्य बने तो सुंदरीकरण की योजना परवान चढी।
दिनेश कहते हैं कि किरोडीमल कालेज के लिए ऑडिटोरियम बहुत जरूरी है। उम्मीद है कि 2024-25 तक ऑडिटोरियम का कायाकल्प हो जाएगा। सतीश कौशिक भी यही चाहते थे कि यह ऑडिटोरियम छात्रों के लिए खोल दिया जाए। ताकि छात्र अभिनय की बारीकियां सीख सकें। लेकिन कहते हैं ना कि ईश्वर के आगे किसी की नहीं चलती है। सतीश कौशिक हम सब को अचानक छोडकर पंचतत्व में लीन हो गए।
#सतीशकौशिक #सतीशकौशिककानिधन #अभिनेतासतीशकौशिक #बॉलीवुड #actorsatishkaushik #satishkaushik #RIPSatishkaushik #rip #bollywoodnews #bollywoodupdatenews #delhiuniversity #kirorimalcollage #ducollage #delhiuniversitylatestnews #duupdatenews #SatishKaushikpassesawayLiveUpdates #Satish Kaushik #SatishKaushikDeathNews #SatishKaushikPassesAway #BollywoodNews #SatishKaushikDeath