सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होते ही मिले लाखों व्यूज
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Rupali Ganguly Stepdaughter Esha Verma: टीवी के दुनिया की चर्चित अभिनेत्री रूपाली गांगुली अपने सीरियल से ज़्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर रोते हुए कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जा काफी हैरान करने वाले हैं।
अब यह मामला सिर्फ एक पारिवारिक मतभेद नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और सामाजिक बहस बनता जा रहा है। ईशा का दर्द न केवल एक बेटी की पीड़ा को उजागर करता हैं, बल्कि उस छुपे हुए संघर्ष को भी उजागर करता हैं, जो ग्लैमर और शोहरत के पीछे छिपा हुआ होता हैं। आइए जानते हैं, आखिर सच्चाई क्या है?
ईशा फूट-फूटकर रोईं
अनुपमा टीवी सीरियल फेम अभिनेत्री रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ इमोशनल वीडियो शेयर किए हैं।
इस वीडियो में ईशा फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं और अपने परिवार पर उन्हें बर्बाद करने जैसे गंभीर आरोप लगा रही हैं।
अभिनेत्री ने बेटी को पिता से किया दूर
कुछ वक्त पहले टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ सीरियल की अभिनेत्री रूपाली गांगुली पर उनकी खुद की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने काफी हैरान कर देने वाले कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी बेटी ईशा ने दावा किया था कि अभिनेत्री रूपाली ने उन्हें उनके पिता से दूर कर दिया।
शुरुआत में तो रूपाली ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी। फिर कुछ समय बाद उन्होंने ईशा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा दिया। तब से ईशा और रुपाली के बीच वो कहते हैं ना कि छत्तीस का आंकड़ा वही चल रहा हैं और से घर में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर सरेआम चल रहा है। कभी सीधे तो कभी इशारों में एक-दूसरे पर निशाना ये दोनों साधती ही रहती हैं।
अब एक बार फिर ईशा ने एक भावुक वीडियो रोते हुए शेयर किया है, जिसमें वे बुरी तरह फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं।

ईशा ने खुद को बताया ‘नेपो बेबी’
इस लेटेस्ट इमोशनल वीडियो में ईशा वर्मा ने खुलकर अपने दर्द को शेयर किया हैं। वह कह रही हैं कि जब उन्होंने रूपाली गांगुली से जुड़ी सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की, तो उन्हें खुद ही सवालों के घेरे में ला दिया गया।
वीडियो में काफी बुरे तरीके से रोती हुई ईशा कहती हैं, “जब आपका अपना ही परिवार आपकी ज़िंदगी बर्बाद करने पर तुला हो, तो वो दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”

दर्द में बड़ी हुई हूं
इतना ही नहीं ईशा ने खुद को ‘नेपो बेबी’ कहा….उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसी चुप्पी, उलझन और दर्द में बड़ी हुई हूं, जो मेरी किस्मत में नहीं होनी चाहिए थी।”
ऐसे में ईशा की बातें सुनकर यह साफ नजर आता है कि उनके मन में गहरे जख्म और परिवार को लेकर गहरी टीस है।

मैंने बस खुश रहने की कोशिश की…
अभिनेत्री रूपाली की बेटी आगे वीडियो में कहती हैं, “अगर आप कुछ बोलना चाहें, तो आपको जांचा जाता है, आपसे सवाल किए जाते हैं—’तुम कहां चली गई थीं?’
जब आपका अपना ही परिवार आपकी खुशहाल जिंदगी बर्बाद करने पर आमादा हो जाए, तो आप क्या करें? मैंने तो बस खुश रहने की कोशिश की, लेकिन हम इन बातों पर चर्चा ही नहीं करते। कुछ लोग बस इस ड्रामे का हिस्सा बनना चाहते हैं।”
मैं डरी हुई, असुरक्षित थी
ईशा ने यह भी दावा किया कि वह एक ‘नेपो बेबी’ थी, जिसे छाया में रखा गया। एक चुप्पी, कंफ्यूजन और दर्द में वे पली-बढ़ी थीं, जिसे वह झेलने के लिए नहीं थी।
ईशा वर्मा ने कहा, ‘जब सच्चाई सामने आई तो मुझे ही दोषी ठहराया गया। मैं डरी हुई थी। मैं असुरक्षित थी। मेरा साथ देने के बजाय मुझे शर्मिंदा किया गया। लेकिन महीनों के उत्पीड़न के बाद, मैं अपनी बात पर कायम हूं’।
बता दें कि ईशा वर्मा, अश्विन और सपना वर्मा की बेटी हैं। अश्विन और सपना ने 1997 में शादी की और 2008 में एक दूसरे से अलग हो गए। हालांकि पहली शादी क्यों टूटी थी, इस बात की जानकारी सामने नहीं आईं हैं।
यह भी पढ़ें
- पढ़िए 1857 की क्रांति से पहले दिल्ली का इतिहास, कैसे रसोई तक बहतीं थीं नहरें
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया ईश्वर को कैसे पाएं?
- पढ़ें दिल्ली के 4000 साल पुराने राजनैतिक उतार-चढ़ाव की अनकही गाथा
- IIT Delhi: पेट में जाने वाली माइक्रोरोबोटिक गोली से अब आंत के बैक्टीरिया की होगी सटीक जाँच!
- भारत छोड़ो आंदोलन: अगस्त 1942 में कैसे सुलग उठी दिल्ली, गोलीकांड, कर्फ्यू और आगजनी की अनसुनी कहानी Exclusive Report






