अपनी नई फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं अक्षय कुमार
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
अक्षय कुमार ने कुछ वक्त से काफी शानदार फिल्में दी हैं। जो रियल लाइफ हीरोज़ से जुड़ी हुई होती हैं। लेकिन हर बार ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाती हैं। अब अक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं “Kesari 2” ….इसकी कहानी भी हकीकत पर आधारित हैं, तो ऐसे में ज़ाहिर है लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
लेकिन इससे पहले भी अक्षय ने कई रियल लाइफ स्टोरीज़ पर फिल्में की हैं—कुछ फिल्में सुपरहिट रहीं, तो कुछ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं और फ्लॉप रही। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने सच्ची घटनाओं से सीख ली और अक्षय को रियल हीरो के तौर पर पेश किया..
1.Kesari

अब सबसे पहले बात करते हैं साल 2019 की फिल्म ‘केसरी’ की। जोअनुराग सिंह के निर्देशन में बनी था। अक्षय ने इस फिल्म में हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई थी।
ये फिल्म 1897 की सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर अवलंबित थी, जिसमें 21 सिख सैनिकों ने हजारों अफगान हमलावरों का मुकाबला किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
2.Sky Force

इसके बाद आती है 2025 की फिल्म ‘स्काई फोर्स’… जी हां ये फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध (1965) के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए पहले हवाई हमले पर आधारित है।
फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज़्मदा बी. देवय्या की बहादुरी को दिखाया गया हैं। जिन्हें मरने के बाद यानि कि मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था। यह फिल्म भी हिट रही और लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की।
3.padman

फिर आती हैं ‘पैडमैन’ (2018)….ये फिल्म भी एक रियल लाइफ स्टोरी पर बनी है। यह मूवी अरुणाचलम मुरुगनंथम की जिंदगी पर आधारित थी, जिन्होंने ग्रामीण महिलाओं के लिए सस्ते सैनिटरी पैड बनाए।
जिसमें अक्षय की भूमिका काफी सराहनीय रही। यह फिल्म सामाजिक मुद्दे को उठाने के बावजूद दर्शकों को पसंद नहीं आई और इसका मिली जुला रिस्पॉन्स रहा।
यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। हालांकि फिल्म की कहानी काफी शानदार थी।
4.Rustom

साल 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘रुस्तम‘….ये फिल्म नेवी ऑफिसर के.एम. नानावटी केस पर आधारित थी।
इस फिल्म में अक्षय ने एक नेवी अफसर का किरदार निभाया था। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इतना ही नहीं जब ये फिल्म आई थी तो हर किसी की जुबान पर बस इसी फिल्म का नाम था।
5.Mission Raniganj

फिर 2023 में फिल्म आई ‘मिशन रानीगंज… द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ एक रेस्क्यू मिशन से जुड़ी हुई थी, जिसमें अक्षय ने जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया था।
इसमें उनकी भूमिका बहुत शानदार थी। यह कहानी 1989 में रानीगंज कोल माइंस में फंसे 65 मजदूरों को बचाने की एक सच्ची घटना से जुड़ी थी।
हालांकि फिल्म में दमदार कहानी होने के बाद भी यह भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
कुल मिलाकर देखा जाए तो, अक्षय कुमार की अब तक की 5 रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी पर आधारित फिल्मों में से 2 फ्लॉप रहीं, जबकि बाकी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अब देखना ये है कि आने वाली फिल्म ‘केसरी 2’ उनकी इस लिस्ट में शामिल होकर कमाल दिखा पाती हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें-
- Kesari Chapter 2 Review: ब्रिटिश ताज को झुकने पर मजबूर कर देने वाली कहानी, आखिरी मिनट के क्लाइमैक्स देख खड़े हुए रोंगटे
- KL Rahul-Athiya Shetty Daughter: पहली बार दिखाई अपनी नन्ही परी की झलक, नाम जानकर आप भी कहेंगे वाह!
- Anupam Kher: फिल्म नहीं जुनून है ‘तन्वी द ग्रेट’! इमोशनल हुए एक्टर अनुपम खेर
- Viral Video: 12.5 लाख रुपये की शराब की बोतल को पुर्तगाली तकनीक से खोलने का अनोखा तरीका
- Viral Video: भैंस के झुंड ने शेरों से बचाया अपने साथी को