बॉक्स ऑफिस पर सिंकदर को अपेक्षित सफलता नहीं मिलने पर समीक्षकों के निशाने पर हैं सलमान खान
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Salman Khan Gym Photos: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान की हालिया रिलीज मूवी सिकंदर बहुत धमाल नहीं मचा पायी। दर्शकों को फिल्म बहुत उम्मीद थी, लेकिन बाक्स ऑफिस पर फिल्म रिकॉर्ड नहीं बना पायी। फिल्म में सलमान के फिटनेस, रोल को लेकर समीक्षकों ने सवाल उठाए हैं।
कई समीक्षकों ने तो सलमान को वजन कम करने तक की सलाह दे डाली। इस बीच सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिटनेस को लेकर उड़ रही अफवाहों और ट्रोलर्स को ऐसा जवाब दिया है।
सलमान ने हाल ही में अपने जिम वर्कआउट की कुछ शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे सितारे तक उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।
सलमान खान का ट्रोलर्स को जवाब
सलमान खान ने साशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटो शेयर की हैं, जिनमें वो जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं और उनके बाइसेप्स और मस्कुलर बॉडी साफ झलक रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “प्रेरणा के लिए शुक्रिया.” यानी जो लोग अब तक उन्हें ट्रोल कर रहे थे, वही अब उनकी मेहनत की वजह बन गए. और मोटिवेट कर रहे हैं।
सेलेब्स भी हुए कायल
रणवीर सिंह ने कमेंट में लिखा- “हार्ड हार्ड” तो वही वरुण धवन ने फायर इमोजी की जमकर बारिश कर दी. इतना ही नहीं ‘स्काई फोर्स’ फेम वीर पहाड़िया ने भी पोस्ट पर क्राउन इमोजी लगाकर सलमान को ‘किंग’ बताया।
पेड़ पर चढ़ते दिखे सलमान
59 की उम्र होने के बाद भी सलमान खान में जबरदस्त फुर्ती हैं. ये हम इस वीडियों से साफ अंदाजा लगा सकते हैं जो 11 अप्रैल को सलमान ने शेयर किया था, जिसमें वो पेड़ पर चढ़कर बेरीज तोड़ते नजर आए।
इस उम्र में उनकी ऐसी एनर्जी और फिटनेस देखकर लोग दंग रह गए. कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि “टाइगर अभी जिंदा है, और पहले से ज्यादा तगड़ा है!

सुरक्षा के बीच फॉर्म में भाईजान
हालांकि, सलमान की जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा, उनके पास मुश्किलों की भरमार हैं. उन्हें एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है।
जानकारी मिली हैं कि उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट या उनकी कार को टारगेट किया जा सकता है. इस नई धमकी के बाद वर्ली पुलिस ने केस दर्ज करके उनके घर की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है। इससे पहले भी उनके बांद्रा वाले घर पर गोलीबारी हो चुकी है. जिससे उनको जान को काफी खतरा हैं फिर भी वो अपने आप को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं।
यही उनका अंदाज हैं जो फैंस को उनका दिवाना बनाता हैं. फिलहाल, फैंस तो बस दुआ कर रहे हैं कि सलमान भाई सेफ और सुरक्षित रहे..
ऐसे में फिटनेस, फुर्ती और फैन फॉलोइंग के दम पर सलमान खान ने एक बार फिर दिखा दिया हैं कि वो सिर्फ स्टार नहीं, बल्कि एक फाइटर भी हैं।
लेटेस्ट पोस्ट
- Kesari Chapter 2 Review: ब्रिटिश ताज को झुकने पर मजबूर कर देने वाली कहानी, आखिरी मिनट के क्लाइमैक्स देख खड़े हुए रोंगटे
- KL Rahul-Athiya Shetty Daughter: पहली बार दिखाई अपनी नन्ही परी की झलक, नाम जानकर आप भी कहेंगे वाह!
- Anupam Kher: फिल्म नहीं जुनून है ‘तन्वी द ग्रेट’! इमोशनल हुए एक्टर अनुपम खेर
- Viral Video: 12.5 लाख रुपये की शराब की बोतल को पुर्तगाली तकनीक से खोलने का अनोखा तरीका
- Viral Video: भैंस के झुंड ने शेरों से बचाया अपने साथी को