सोहा अली खान स्टारर छोरी 2 की दर्शक कर रहे तारीफ
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Soha Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान का ताल्लुक नवाबी खानदान से हैं। उनके पूर्वजों की पुश्तैनी हवेलियां, कोठियाँ और महल हरियाणा में आज भी हैं। हाल ही में सोहा अपनी फिल्म ‘छोरी 2’ के प्रमोशन में गई थीं, तब उन्होंने एक ऐसा किस्सा साझा किया जिसने वह मौजूद हर किसी को चौंका दिया।
सोहा ने बताया कि उनके किसी करीबी रिश्तेदार के यहां भूत का सामना हुआ। ऐसे ही आइए जानते हैं, क्या है ये पूरा किस्सा?
भूत ने आंटी को मारा जोर का थप्पड़
सोहा अली खान ने प्रमोशन के दौरान बातचीत में बताया, “पटौदी प्लेस के पास हमारी एक कोठी है, जिसका नाम ‘पीली कोठी’ है। कई साल पहले हमारा परिवार वहीं रहा करता था।
एक रात वहां हमारे परिवार की एक आंटी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको डरा दिया। सोहा ने आगे कहा कि उन्हें किसी अदृश्य शक्ति ने थप्पड़ मारा।
उसी रात पूरा परिवार डर के मारे पीली कोठी छोड़कर पटौदी प्लेस में आ गया।” सोहा ने साफ बताया कि यह कहानी उन्होंने अपने परिवार से सुनी है और ये अनोखा किस्सा सोहा को हमेशा आनंदित करता है।
फिल्म ‘छोरी’ में सोहा का अनोखा किरदार
अभी हाल ही में OTT पर ‘छोरी 2’ रिलीज़ हुई हैं। जिसमें सोहा अली खान ने दासी मां नाम का नेगेटिव शेड कैरेक्टर निभाया है।
जो एक बेहद डरावना और दमदार किरदार हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार सोहा का ही हैं। जो विलेन है और काफी हद तक दर्शकों को डराने में कामयाब भी हैं।
क्यों बनीं सोहा हॉरर फिल्म का हिस्सा
हाल ही में अमर उजाला से बातचीत के दौरान सोहा अली ने बताया कि वह फिल्म ‘छोरी 2’ का हिस्सा क्यों बनीं? वह कहती हैं, ‘फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा लगा।
जिस तरह से मेकर्स दासी मां का किरदार दिखाना चाहते थे, वह काफी आकर्षक था। मैं समझ गई कि जब लोग मुझे पोस्टर, ट्रेलर में ऐसे देखेंगे, तो उनको हैरानी होगी।
यह किरदार निभाना भी मेरे लिए भी काफी चैलेंजिंग था। वैसे मुझे लोगों को डराना अच्छा लगता है, कभी-कभी मैं घर पर भी ऐसा करती हूं।’

हॉरर फिल्म ही क्यों?
सोहा अली खान ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला क्यों लिया। सोहा का कहना था कि “फिल्म का कांसेप्ट बेहद दिलचस्प था।
‘दासी मां’ का किरदार जैसे लिखा गया था, वह मुझे बहुत आकर्षक लगा। मैं जानती थी कि जब लोग मुझे ऐसे अवतार में देखेंगे, तो चौंक जाएंगे।
सोहा ने हंसते हुए कहा कि, सच कहूं तो मुझे लोगों को डराना अच्छा लगता है — कभी-कभी तो मैं घर पर भी यह करती हूं,”
यह भी पढ़ें-
- Old Vs New Renault Triber 2025: फेसलिफ्ट वर्जन में कितना कुछ बदला? नया मॉडल खरीदने से पहले जानिए पूरा फर्क!
- Mahindra Bolero Neo 2025: दमदार लुक, 17kmpl माइलेज और 7-सीटर क्षमता वाली यह SUV सड़कों पर करेगी राज!
- upcoming smartphones 2025: अगस्त में लांच होंगे 12+ धमाकेदार स्मार्टफोन्स! Redmi से लेकर Pixel तक, जानें कीमत और फीचर्स!
- OPPO Find X8: 200MP तक कैमरा, 150W तक चार्जिंग और 16GB तक रैम के साथ धमाकेदार फीचर्स!
- भारत आ रही लग्जरी, पॉवर और फीचर्स की कॉम्बिनेशन Hyundai Palisade, जानें कब, कितने में और क्या-क्या खास मिलेगा!