साउथ के सुपरस्टारों की होगी धमाकेदार भिडंत, दर्शकों को आएगा मजा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Upcoming South Indian Movies: अगर आप साउथ फिल्मों के फैन हैं, तो 2025 आपके लिए बहुत खास होने वाला है। इस साल कई बड़ी और धमाकेदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं – जिनमें आपको मिलेगा एक्शन, थ्रिल, रोमांस और हॉरर का तगड़ा कॉम्बो। चलिए जानते हैं, कौन-कौन सी फिल्में करेंगी 2025 में बवाल…..
1. OG (ओजी)
पवन कल्याण की ये फिल्म काफी वक्त से चर्चा में है। ये एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं सुजीत।
फिल्म में पवन के साथ दिखेंगे – प्रियंका अरुल मोहन, इमरान हाशमी, प्रकाश राज और कई जबरदस्त एक्टर्स। एक्शन और इमोशन से भरपूर ये फिल्म फुल पैसा वसूल होने वाली है।

2. हरि हर वीरा मल्लू
एक और पावरफुल फिल्म जिसमें पवन कल्याण इस बार एक डाकू के रोल में नजर आने वाले हैं। बॉबी देओल, निधि अग्रवाल और नोरा फतेही भी इस फिल्म में हैं।
पहले ये 9 मई को आ रही थी, अब 30 मई 2025 को रिलीज होने की बात चल रही है। हालांकि, अभी तक कन्फर्म नहीं हैं।

3. कन्नप्पा
ये फिल्म भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है। विष्णु मांचू लीड रोल में हैं और साथ में हैं मोहन बाबू, सरथकुमार और काजल अग्रवाल जैसे कई बड़े स्टार्स।
सबसे खास बात ये हैं कि– इसमें मोहनलाल, प्रभास और अक्षय कुमार भी कैमियो करते नजर आएंगे। रिलीज डेट है 25 अप्रैल 2025।

4. द राजा साब
प्रभास की ये फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है और इसमें वो डबल रोल में नजर आएंगे। निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और संजय दत्त भी इस फिल्म में हैं।
इस फिल्म में डर और हंसी – दोनों का मजा एक साथ मिलेगा। रिलीज डेट कन्फर्म नहीं है, लेकिन 2025 में जरूर आएगी।

5. HIT 3 (हिट: द थर्ड केस)
नानी की ये क्राइम थ्रिलर पहले ही ट्रेलर से दर्शकों के दिल में जगह बना चुकी है। फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल का भरपूर डोज मिलेगा।
श्रीनिधि शेट्टी और कोमली प्रसाद भी हैं। रिलीज डेट है 1 मई 2025 हैं।
6. कुबेर
धनुष और रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं शेखर कम्मुला, और इसमें जिम सर्भ और नागार्जुन भी दिखेंगे।
फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होगी, वो भी एक नहीं बल्कि कई भाषाओं में।
तो देर किस बात की बस तैयार हो जाइए – 2025 में साउथ की ये फिल्में धमाल मचाने आ रही हैं! फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी के साथ!
यह भी पढ़ें-
- रोटियां बेलती लड़की से हुआ प्यार, बनी जीवन संगिनी: अशोक कुमार (Ashok Kumar) की अनसुनी लव स्टोरी
- New Pope: चिमनी के धुएं से कैसे चुने जाते हैं पोप, जानिए विस्तार से
- india pakistan war live update: दुनिया से मदद की गुहार लगा रहा पाकिस्तान, जानिए भारत से कितने दिन लड़ सकता है युद्ध
- AICTE और एनआईईएलआईटी ने उभरती प्रौद्योगिकियों में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को आगे बढ़ाने के लिए किया समझौता
- Operation Sindoor: मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला-पाकिस्तानी वेब सीरीज और फिल्मों पर तत्काल बैन