source-AI

Stock market:एक्सपर्टस ने अच्छी तरह जांच पड़ताल के बाद ही निवेश का दिया सुझाव

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Stock market: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है, वहीं कुछ स्टॉक्स में बंपर रिटर्न की संभावना जताई जा रही है। यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एक अच्छी खबर है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने D Link (India) Limited को खरीदारी के लिए चुना है। इस शेयर पर उन्होंने 570 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो वर्तमान स्तर से लगभग 30% सस्ता है।

D Link (India) Limited: निवेशकों के लिए क्यों है आकर्षक?

CMP: 462 रुपये

Target Price: 550/570 रुपये

Duration: 4-6 महीने

D Link (India) Limited के शेयर ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है, और एक्सपर्ट का मानना है कि यह स्टॉक अगले कुछ महीनों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि यह शेयर पहले भी टारगेट प्राइस को अचीव कर चुका है और यह चौथी बार खरीदी के लिए उनके द्वारा चुना गया है।

शेयर की परफॉर्मेंस और निवेश के कारण

इस शेयर ने पहले 729 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था, और अब इसमें करेक्शन देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक, यह करेक्शन निवेश करने का सही समय है, क्योंकि कंपनी की फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं।

वेब स्टोरीज

कंपनी के फंडामेंटल्स…

पीई मल्टीपल: 17

क्रेडिट रेटिंग: कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी काफी अच्छी है।

डिविडेंड: कंपनी पौने 2% का डिविडेंड देती है।

आरओई (ROE): 22%

सेल्स की ग्रोथ: पिछले तीन साल से सालाना 20% की सेल्स ग्रोथ।

प्रॉफिट: दिसंबर 2024 में कंपनी ने 26 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाया, जो सितंबर 2024 के बराबर है।

प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग: 51%

निवेश के लिए सही समय

कंपनी के फंडामेंटल्स और अच्छे प्रदर्शन को देखकर एक्सपर्ट मानते हैं कि यह शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेहतरीन है। फिलहाल इस शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है, जो इसे एक अच्छे निवेश का मौका बना सकती है।

ऐसे में यदि आप निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो D Link (India) Limited का शेयर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, यह निवेश के निर्णय से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श जरूर लें, ताकि आपको सही सलाह मिल सके।

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की सलाह पर आधारित है। यह केवल सूचना के उद्देश्य से है, कृपया निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें।)

लेटेस्ट न्यूज
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here