अमेजॉन प्राइम पर दर्शक देख सकेंगे स्त्री 2

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

stree 2 ott release: इन दिनों स्त्री 2 फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है। स्त्री 2 में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना जैसे दिग्गज स्टार अपनी कलाकारी दिखाते हैं। एक भी कारण है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 50 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी थिएटर्स में तो डंका बजा ही रही है अब ये OTT प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक देने के लिए तैयार है। आइए बताते हैं कि आप इसे कब और कहां दे सकते हैं।

कमाई के मामले में बनाया रिकॉर्ड

अमर कौशिश की डायरेक्टेड और दिनेश विजान की प्रोड्यूस्ड फिल्म Stree 2 ने 24 दिन के अंदर देशभर में कुल 516.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी न सिर्फ अपने साथ रिलीज हुई ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ को पछाड़ा है। बल्कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शाहरुख खान की ‘जवान’ है, दूसरे नंबर पर सनी देओल की ‘गदर 2’ और तीसरे नंबर पर फिर शाहरुख की ‘पठान’ है। इस फिल्म ने ‘बाहुबली’ को मात देते हुए उससे आगे निकल गई है।

OTT पर इस दिन आ रही है ‘स्त्री 2’

खुशखबरी ये है कि अगर आप ने अभी तक इस मूवी को थिएटर में नहीं देखा है और इसके OTT का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्त्री 2 रिलीज होने के एक महीने बाद ओटीटी में दस्तक देगी। अब बताया जा रहा है कि इसे 27 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

‘स्त्री 2’ स्त्री का सीक्वल है। जहां पिछली बार चंदेरी में स्त्री का आतंक दिखाया गया था इस बार वहां सरकटा का आतंक दिखाया गया है। फिल्म ने अगर ऐसे ही कमाई की तो वो दिन दूर नहीं जब ये 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here