CLSA ने बढ़ाया टाटा मोटर्स में निवेश का भरोसा, एचडीएफसी बैंक को पोर्टफोलियो से किया बाहर!
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
अगर आपके पास टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर हैं, तो दिग्गज ब्रोकरेज फर्म CLSA की ताजा रिपोर्ट को जरूर देखें। CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयरों में वैल्यू बायिंग का मौका देखा है, जबकि एचडीएफसी बैंक को अपने भारतीय पोर्टफोलियो से हटा दिया है।
शेयरों में 35% की गिरावट के बाद निवेश का मौका!
CLSA का मानना है कि टाटा मोटर्स का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 35% गिर चुका है, और अब यहां वैल्यू बायिंग का बेहतरीन मौका है। इसके अलावा, फर्म ने अन्य कंपनियों जैसे एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया और ब्रिटानिया को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।
क्या ये गिरावट जारी रहेगी?
वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, और तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद शेयर में बिकवाली हावी हो गई है। CLSA ने बैंकिंग सेक्टर में अपनी “ओवर वेट” रेटिंग को घटाकर एचडीएफसी बैंक को पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया है।
2025 में Nifty से कम रिटर्न की संभावना, CLSA की नजर में कमोडिटी और इंश्योरेंस सेक्टर में खरीदारी के मौके
CLSA ने भारतीय इक्विटी मार्केट के वैल्यूएशन को अपने लॉन्ग टर्म एवरेज से ऊपर बताते हुए 2025 में Nifty से कम रिटर्न की संभावना जताई है। फर्म ने कमोडिटी और इंश्योरेंस सेक्टर पर खरीदारी की सलाह दी है, जबकि आईटी, इंडस्ट्रीज और हेल्थकेयर सेक्टर पर अंडरवेट नजरिया रखा है।
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
अगर आप इन शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो विशेषज्ञों की सलाह है कि पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श लें, क्योंकि स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।