असल में कौन है उर्फी जावेद? जानने के लिए 23 अगस्त को प्राइम वीडियो की सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
urfi javed: अभिनेत्री उर्फी जावेद सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपने अजब गजब फैशन सेंस और पहनावे के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। ज्यादातर लोग उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल भी करते हैं। हालाकि इसके बावजूद उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। अब उर्फी अपनी कहानी को सीरीज के रूप में सामने लाने वाली हैं। सोशल मीडिया में उन्होंने इसका खुलासा किया।
उर्फी ने दी जानकारी
उर्फी ने वीडियो में इस्टाग्राम में एक पोस्ट जारी कर बताया कि लोग कहते हैं कि मैं अटेंशन चाहती हूं, इसलिए अतरंगी कपड़े पहनकर नाटक करती हूं। छपरी हूं, सड़कछाप हूं, बिल्कुल सही कहते हैं जलते हैं सारे। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन्हें दोष नहीं दे रही हूं। लेकिन उनको कौन बताए कि सोशल मीडिया में छाए रहने के अलावा मैं एक बॉस भी हूं।
क्या करें दुनिया के साथ भी रहना पड़ता है। और ये घर के नखरे अलग, सबको खुश रखो नहीं तो मेरे ही सिर पर नाचेंगे और फिर दुनिया में अपनी एक सीधी सादी इमेज बनाओ। लेकिन असल में मैं सिर्फ ये नहीं हूं तो फिर उर्फी कौन है? जानने की हिम्मत है तो चलो। सबको दिखाती हूं, 23 अगस्त को प्राइम वीडियो पर देखें ‘फॉलो कर लो यार’।
23 अगस्त को प्राइम वीडियो में होगी स्ट्रीम
एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने एक वीडियो जारी कर इसके रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। उनकी नई सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ को 23 जुलाई के दिन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। उर्फी की इस सीरीज को संदीप कुकरेजा ने डायरेक्ट किया है और सोल प्रोडक्शंस के फाज़िला अल्लाना और कामना मेनेजेस ने प्रोड्यूस किया है।