ऑनएयर हुआ कॉमेडियन जाकिर खान का शो आपका अपना जाकिर, पहले एपिसोड में धर्मेंद्र थे गेस्ट

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

aapka apna zakir review: कॉमेडियन जाकिर खान का टॉक और कॉमेडी शो ‘आपका अपना जाकिर’ बीती रात ऑनएयर हो गया है। जाकिर के शो में पहले मेहमान निर्माता-निर्देशक करण जौहर बने। जिन्होंने शो में होस्ट जाकिर के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बहुत सारी बातें शेयर की हैं। बता दें कॉमेडियन जाकिर खान इस शो के जरिए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को रिप्लेस करने वाले हैं। शो हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी लिव में प्रसारित किया जाएगा।

फिल्म को लेकर क्या बोले करण

‘आपका अपना जाकिर’ 10 अगस्त से शुरू हुआ है और अपने इस शो में स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर कई जानी-मानी हस्तियों का स्वागत करते हुए नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपने पहले गेस्ट करण जौहर से भी काफी सारी बातचीत की। इस दौरान जाकिर ने उनसे सवाल किया कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म में किसिंग सीन के बारे में उन्होंने धर्मेंद्र से क्या कहा था।

इसके जवाब में करण ने कहा कि मैं थोड़ा शरमा गया था, जब मैं धरम जी के पास गया नरेट करने के लिए क्योंकि सीक्वेंस कुछ ऐसे थे, जहां उनको गाना है ‘अभी ना जाओ छोड़ के’। उसके बाद आप जानते हैं कि सीक्वेंस के लास्ट में होता क्या है।

सीन सुनने के बाद ऐसा था धर्मेंद्र का रिएक्शन

इसके आगे उन्होंने बात करते हुए बताया कि वो पार्ट जब आया, तो मैं खुद शर्माने लगा। ये देख कर धर्मेंद्र ने कहा कि क्या हुआ। मैंने उनसे कहा कि सीक्वेंस के लास्ट में ये होता है। फिर उन्होंने कहा तो मैं एक्टर हूं और तुम डायरेक्टर हो, जो आप मुझ से कहो मैं कर दूंगा। बता दें कि उनके इस शो में ऋत्विक धनजानी, श्वेता तिवारी, परेश गनात्रा, गोपाल दत्त जैसी हस्तियां भी नजर आने वाली हैं। वहीं, गेस्ट के तौर पर उनके शो में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव समेत कई स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। जाकिर के फैंस उनके इस शो के लिए काफी उत्साहित हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here