जानिए नेटफ्लिक्स के इस खास शो के बारे में सब कुछ

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

the boyfriend netflix: इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 रियलिटी शो खूब चर्चा में है। इसके अलावा आपने अलग – अलग तरह के रियलिटी शो के बारे में सुना होगा लेकिन, नेटफ्लिक्स एक खास रियलिटी शो लेकर आ रहा है जिसका आज यानी रविवार को ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इस शो में लड़के – लड़कियां नहीं बल्कि लड़के आपस में ही एक – दूसरे को डेट करते हुए नजर आएंगे। जी हां यह एक समलैंगिक रियलिटी शो है जो कि जल्द ही नेटफ्लिक्स में रिलीज होगा। यह दुनिया का पहला समलैंगिक डेटिंग रियलिटी शो होगा।

शो में होंगे 9 लड़के कंटेस्टेंट

यह शो नेटफ्लिक्स पर 9 जुलाई से स्ट्रीम होगा। इसके 10 एपिसोड होगें जिसमें 9 लड़के कंटेस्टेंट बनेंगे। LGBTQ समुदाय के शो को होस्ट करने के लिए कॉमेडी एक्टर योशिमी टोकुई, एक्ट्रेस मेगुमी, सिंगर थेल्मा आओयामा, एक्ट्रेस चियाकी होरन और ड्रैग क्वीन डूरियन लोलोब्रिगिडा को चुना गया है। इसमें 5 लोग होस्ट करते दिखेंगे। द ब्वॉयफ्रेंड शो के लिए कास्टिंग डायरेक्टर और बतौर प्रोड्यूसर यूट्यूबर, मॉडल और डीजे ताकी ने काम किया है।

क्या होगी इस शो की कहानी?

इसका ट्रेलर जारी करते हुए मेकर्स ने बताया कि द बॉयफ्रेंड” में नौ युवा पुरुषों का एक समूह है जो समुद्र के किनारे एक घर में एक साथ रहते हुए अन्य लड़कों की ओर आकर्षित होते हैं जिसे “ग्रीन रूम” कहा जाता है। वे पेपरमिंट रंग का कॉफी ट्रक चलाते हैं। चाहे वे किसी रोमांटिक पार्टनर से मिलने आए हों, आजीवन दोस्त खोजने आए हों या खुद को बेहतर बनाने आए हों, ये पुरुष जापान में पहले समलैंगिक रोमांस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए ग्रीन रूम में अपनी उम्मीदें और सपने लेकर आते हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here