तनाव के सीजन 1 को दर्शकों का खूब मिला था प्यार

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

tanaav season 2: एक्शन से भरपूर थ्रिलर सीरीज ‘तनाव’ सीजन 2 का ट्रेलर जारी हो गया है। सीरीज का पहला सीजन दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आया था। ‘तनाव 2’ के साथ एक बार फिर कबीर और स्पेशल टास्क ग्रुप (एसटीजी) एक्शन में लौट रहे हैं, क्योंकि बदला लेने की चाहत रखने वाला एक शख्स फरीद मीर उर्फ अल-दमिश्क एक बड़े खतरे के रूप में सामने आ रहा है।

कैसा है ‘तनाव 2’ का ट्रेलर ?

‘तनाव 2’ के ट्रेलर की शुरुआत घाटी में एक बड़े बम धमाके के साथ होती है। इस अपराध के पीछे के मास्टरमाइंड अल-दमिश्क होता है, जो हाल ही में ISIS से ट्रेनिंग लेकर सीरिया से वापस लौटा है। ट्रेलर में आगे अल-दमिश्क की कहानी सामने आती है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने लौटा है, जिसे स्पेशल टास्क ग्रुप ने मौत के घाट उतारा था। अल-दमिश्क ने कसम खाई है कि वो अपने पिता की मौत के जिम्मेदार एक- एक शख्स को ढूंढकर मारेगा और इसके बाद पूरे भारत में कोहराम मचा देगा। अल-दमिश्क का सबसे पहला निशाना बनता है कबीर और उसका परिवार।

कब रिलीज होगी ‘तनाव 2’ ?

‘तनाव 2’ के ट्रेलर ने एक बात साफ कर दी है कि सीजन 2 पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, इस बार बदला व्यक्तिगत होगा! 6 सितंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग के लिए तनाव का एक्शन से भरपूर दूसरा सीजन देखें। कबीर अपने सबसे खतरनाक दुश्मन अल दमिश्क का सामना करेगा। क्या वो कश्मीर को बचा पाएगा और अपने दोस्तों और परिवार का बदला ले पाएगा?

‘तनाव 2’ की स्टार कास्ट

‘तनाव 2’, फेमस इजरायली शो फौदा (Fauda) का हिंदी एडेप्टेशन है। सीरीज को सुधीर मिश्रा और ई निवास ने डायरेक्ट किया है। ‘तनाव 2’ में अरबाज खान (Arbaaz Khan), मानव विज (Manav Vij), गौरव अरोड़ा (Gaurav Arora), रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, अमित गौर, सोनी राजदान जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here