सोशल मीडिया पर शो को लेकर दर्शक कर रहे लगातार पोस्ट
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
kaun banega crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति 16′ में आज यानी 05 सितंबर को डबल धमाल देखने को मिलेगा। जहां एक ओर मध्य प्रदेश के एक आदिवासी कंटेस्टेंट बंटी वाडिवा 1 करोड़ जितने के कगार पर होंगे वहीं दूसरी ओर ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर भी हॉट सीट में बैठेंगी।
बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि बंटी अपने संघर्ष की कहानी कैसे बताते हैं। अमिताभ बच्चन का होस्ट किया गया शो फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट सेगमेंट के साथ शुरू हुआ, जहां एमपी के बंटी ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई।
बंटी ने अपनी साधारण जिंदगी के बारे में एक कहानी शेयर की, जिसमें बताया गया कि उनके पिता एक किसान हैं जो प्रति माह लगभग 11,000 रुपये कमाते हैं। अपने वित्तीय संघर्षों के बावजूद, उनके माता-पिता ने हमेशा पढ़ाई के उनके सपने का समर्थन किया। बंटी ने बताया कि उन्होंने उनके ट्यूशन के लिए कर्ज भी लिया, वे चाहते थे कि वह खेती से बेहतर रास्ता अपनाए।
बंटी की जीत का सिलसिला यहीं नहीं रुका। उन्होंने दृढ़ संकल्प के साथ खेलना जारी रखा और अंत में 25,00,000 रुपये जीते। जैसे ही बजर बजा, एपिसोड के अंत का संकेत देते हुए, अमिताभ बच्चन ने घोषणा की कि बंटी अगले एपिसोड में अपना खेल जारी रखेंगे।
हालांकि, आगे जो प्रोमो दिखाया गया उसने दर्शकों को सबसे ज्यादा चौंका दिया। बंटी 1 करोड़ रुपये तक पहुंच चुके हैं। इसकी कोशिश करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा रिस्क लेने जा रहा हूं।’ वह अपने खाते में सिर्फ 260 लेकर मुंबई आए और अब, केबीसी की बदौलत अब करोड़पति बनने जा रहे।
गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर से बिग बी से की बातें
पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर पूरे देश में चर्चा बटोरने वाली ओलंपियन मनु भाकर अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में पहुंचीं हैं। वहीं मेकर्स लगातार मनु भाकर के प्रोमो वीडियो शेयर कर रहें हैं। जिसमें वो साड़ी और जुड़ा बने बालों के साथ काफी खूबसूरत लगती हैं यही कारण है कि बिग बी भी उनके खूबसूरती की तारीफ करते हैं।
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि अमिताभ बच्चन कहते हैं कि हमने तो आपको स्क्रीन पर ही देखा है जिसके जवाब में मनु भाकर भी कहते हैं कि हमने भी आपको स्क्रीन में ही देखा है देख भी कहते हैं चलो शुक्र है आपने भी तो देखा वही पिछले दिनों इसका एक और प्रॉब्लम जारी किया था जिसमें मनु मोहब्बतें का डायलॉग बोलते नजर आ रहे थे।