‘हाउसफुल 5’ की भी कास्टिंग शुरू हुई

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Housefull 5: एक के बाद एक लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार अब अपने पुराने ट्रैक में वापस लौंटने का मन बना चुके हैं। लगता वो अब अपने करियर को वापस ट्रैक पर लाने के लिए कमर कस ली है। एक तरफ उनकी दो नई फिल्में ‘कनप्पा’ और ‘भूत बंगला’ जबरदस्त स्टारकास्ट के साथ अनाउंस की जा चुकी हैं, जिसमें वो कॉमेडी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, अब दूसरी तरफ ‘हाउसफुल 5’ की भी कास्टिंग शुरू हो गई है। साजिद नाडियाडवाला ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइज को आगे बढ़ा रहे हैं और इसके पांचवे पार्ट के लिए उन्होंने कई बड़े नाम शामिल किए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि ‘हाउसफुल 5’ में पांच एक्ट्रेसेस को साइन किया गया है।

‘हाउसफुल 5’ की कास्ट

‘हाउसफुल 5’ पिछले पार्ट्स के मुकाबले और भी तगड़ी होगी, जिसमें कॉमेडी से लेकर सस्पेंस और थ्रिल का डबल डोज देखने को मिलेगा। ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ हैं। अब डीनो मोरिया और निकितन धीर की भी एंट्री हुई है। यानी अब एक-दो नहीं, बल्कि पांच हीरोइनें अक्षय के करियर की नैया पार लगाती नजर आएंगी। इनमें चित्रांगदा सिंह और सोनम बाजवा का नाम शामिल है।

इन 5 एक्ट्रेसेस की होगी एंट्री

‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ में पांच हीरोइनों नजर आएंगी, और उनका नाम फाइनल कर लिया गया है। इसमें चित्रांगदा सिंह, नरगिस फखरी, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है। सोर्स के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला चाहते थे कि उनकी फिल्म की कास्टिंग एकदम परफेक्ट हो।

6 जून 2025 को रिलीज हो सकती है फिल्म

‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू है। शूटिंग लंदन में होगी और पहला शेड्यूल 45 दिनों का है। सोर्स ने बताया कि पूरी टीम लंदन में कुछ सीक्वेंस शूट करेगी और फिर सभी एक क्रूज पर जाएंगे, जहां फिल्म से जुड़े मजेदार सीन्स फिल्माए जाएंगे। ‘हाउसफुल 5’ 6 जून 2025 को रिलीज होगी। इसे तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here