दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार की गई है सूची
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
latest web series 2024: अगस्त के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। एक ओर जहां सिनेमाघरों में फिल्में पिट रही हैं, वहीं OTT पर लगातार धमाल मच रहा है। इस हफ्ते भारतीय दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बहुत कुछ खास है। राघव जुयाल भी अपनी नई थ्रिलर वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ लेकर आ रहे हैं, वहीं ‘द अम्ब्रेला एकेडमी’ का फाइनल सीजन भी इसी हफ्ते रिलीज होगा। तो आइए, एक नजर डालते हैं 8 अगस्त के दिन OTT पर रिलीज हो रही बेहतरीन सीरीज में…
शाहमारन सीजन 2, shahmaran season 2
इस टर्किस ड्रामा सीरीज के पहले सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था। बात करें सीरीज के कहानी तो इसमें आधी महिला और आधी सांप रानी शाहमारन की है। पहले सीजन की घटनाओं के बाद, इस्तांबुल में मनोविज्ञान की व्याख्याता शाहसू उस प्राचीन भविष्यवाणी में उलझी है जो इस पौराणिक कथा से गहराई से जुड़ी एक रहस्यमयी शख्सियत मारन के साथ शाहमारन के मिलन, और उसके पुनर्जन्म का इशारा करती है। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 8 अगस्त को रिलीज हो रही है।
द अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4, the umbrella academy season 4
मशहूर वेब सीरीज ‘द अम्ब्रेला एकेडमी’ अब अपने अंतिम सीजन यानी चौथे सीजन में है। इसमें हरग्रीव्स भाई-बहनों को एक नई समयरेखा में धकेल दिया जाता है। उनकी शक्तियां छीन ली जाती हैं और उन्हें अलग-अलग रास्तों पर एक-दूसरे से दूर कर दिया जाता है। ‘द अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4’ आगामी 8 अगस्त को Netflix पर रिलीज हो रही है।
वन फास्ट मूव, one fast move
वन फास्ट मूव सीरीज भी OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर 8 अगस्त को ही रिलीज हो रही है। केजे अपा इसमें वेस नील के रोल में दिखेंगे हैं। वह मोटरसाइकिल रेसिंग के लिए जुनूनी है। लेकिन ड्रैग रेसिंग में शामिल होने के कारण उसे सेना से बेइज्जत करके निकाल दिया जाता है। वेस अपने अलग हुए पिता डीन मिलर (एरिक डेन) को खोजता है, जो एक एक्स मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियन हैं। अब वो कैसे चैंपियन बनती है।
द कलर पर्पल, the colour purple,
एलिस वॉकर के मशहूर उपन्यास ‘द कलर पर्पल’ पर यह एक म्यूजिकल और लाइव रीक्रिएशन है। यह सेली हैरिस (फैंटासिया बैरिनो) की दर्दनाक लेकिन साहस भरी कहानी है। इसमें जब सोफिया के रोल में डेनिएल ब्रूक्स और जैज सिंगर शुग एवरी के रोल में ताराजी पी. हेंसन हैं। इसे भी जियो सिनेमा (JioCinema) पर 8 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा।