रोमांस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में दर्शकों का करेंगी मनोरंजन

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

new web series 2024: वीकेंड आते ही हम फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार करने लगते हैं। इन दिनों फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही तो वहीं ओटीटी सीरीज लोगों को खूब पसंद आ रही। अगर आपको भी वेब सीरीज पसंद है तो हमारे साइट से जुड़ जाइए क्योंकि हम लाते हैं ओटीटी से जुड़ी कमाल की खबरें। इस हफ्ते शेखर होम के अलावा कई वेब सीरीज आ रहीं हैं। आइए आपको बताते हैं 14 और 15 अगस्त को आने वाली फिल्म और सीरीज की लिस्ट..

शेखर होम, Shekhar home

केके मेनन इसमें एक जासूस हैं, और वो देखकर ही जान जाते हैं कि कौन झूठ बोल रहा है, किसने राज छुपाए हुए हैं? इसमें दिखाया गया है कि केके का साथ देने के लिए रणवीर शौरी भी आते हैं। वहीं, रसिका दुग्गल को भी दिखाया गया है जो कि दोनों को न घबराने की सलाह देती है। रणवीर खुद को केके का असिस्टेंट नहीं मनता बल्कि पार्टनर बताता है। इसे 14 अगस्त को जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन वाले प्लान में स्ट्रीम किया जाएगा।

डाउटर्स, doubters biopic movie,

नैटली रे और एंजेला पैटन के डायरेक्‍शन में तैयार यह एक इमोशनल बायोपिक है। फिल्म चार लड़कियों के मुश्‍क‍िल और भावनात्मक जीवन की है। वे वाशिंगटन, डी.सी. जेल की सीमाओं के भीतर एक अनोखा डैडी-डॉटर डांस की तैयारी करती हैं। इनमें से हर लड़कियों के अपने सपने और आकांक्षाएं हैं। बाप-बेटी के रिश्‍तों को इस डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म में बड़े ही मार्मिक ढंग से दिखाया गया है। यह कल यानी 14 अगस्‍त को OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी।

एमिली इन पेरिस सीजन 4 पार्ट, emily in paris movie season 4

 ‘एमिली इन पेरिस सीजन 4’ का पहला पार्ट 15 अगस्‍त 2024 से OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर स्‍ट्रीम होगा। इसमें एमिली कूपर (लिली कोलिन्स) की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है। यह कैमिली (कैमिली रजाट) और गेब्रियल (लुकास ब्रावो) की शादी के बाद हुआ है, जहां वह इमोशनल और प्रोफेशनल दोनों स्‍तरों पर खुद को बिखरा हुआ महसूस कर रही है। गेब्रियल ने खुलासा किया है कि कैमिली प्रेग्‍नेंट है।

जैकपॉट, jackpot

जैकपॉट में भविष्य के कैलिफोर्निया की कहानी बताई गई है। एक्‍ट्रेस बनने की चाहत रखने वाली केटी किम (अक्वाफिना) अनजाने में कुख्यात ग्रैंड लॉटरी की विनर बन जाती है। क्या होता है? केटी की मुलाकात नोएल कैसिडी (जॉन सीना) से होती है, जो एक शौकिया लेकिन लॉटरी सिक्‍योरिटी एजेंट है। वो जैकपॉट के लिए श‍िकार पर निकले शिकारियों से पंगा लेता है। इसमें नोएल का चालाक कंपीटिटर लुइस लुईस (सिमू लियू) भी शामिल है, जो केटी की जीत को अपना बनाने के लिए बेताब है। इसे 15 अगस्‍त गुरूवार के दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here