वीडियो जारी कर किया खुलासा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Salman Khan: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल के साथ पहुंचे थे। उनका सपना भी बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह शो को जीतकर ट्रॉफी के साथ 25 लाख की राशि अपने नाम करना था। शो खत्म हो गया है लेकिन उनकी चर्चाएं खत्म नहीं हो रही। पायल तो पहले ही बाहर हो गई थी, अरमान खुद भी टॉप 5 का हिस्सा नहीं बन सके हालांकि कृतिका जरूर टॉप 5 भी अपनी जगह बना ली थी लेकिन वो जीती नहीं। अब उन्होंने एक और खुलासा कर दिया है जिसको सुनकर उनके फैंस खुशी से भर जाएंगे।
अरमान को टास्क ने शो से किया बाहर
अरमान मलिक, कृतिका और पायल मलिक की जोड़ी की चर्चा खूब हुई। शो के खत्म होने के बाद भी उनकी चर्चा खत्म नहीं हो रही है। शादी की चर्चा हो या अरमान का रेप में फंसना या फिर विशाल को थप्पड़ मारना। इसमें कोई दोहराए नहीं कि अरमान मलिक इस सीजन के स्ट्रांग प्लेयर्स में से एक थे उन्हें वोटिंग ने नहीं बल्कि एक टास्क ने शो से बाहर किया गया। जिससे उनका बिग बॉस जीतने का सपना इस सीजन में अधूरा रह गया।
अरमान मलिक ने एक वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में पोस्ट किया जिसमें वो अपने एक दोस्त शैलेश पांडे से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वो अपने दोस्त से गले मिलते हुए कहते हैं कि मैं इस आदमी से नाराज हूं, ये मुंबई में रहते हुए भी मुझे कपड़े नहीं भिजवाया।
इसके बाद शैलेश कहते हैं कि थोड़ा इश्यू था। तब अरमान कहते हैं कोई बात नहीं जब मैं अगली बिग बॉस में जाउंगा तब तुम कपड़े भेज देना। उनके दोस्त शैलेश कहते हैं डन भाई। अब अरमान के इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा रहा कि उन्हें आने वाले बिग बॉस शो यानी बिग बॉस 18 में भी देखा जा सकता है। बता दें बिग बॉस 18 जल्द ही शुरू होने वाला है जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे।