नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है फिल्म

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली

Maharaj Review: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम रख दिया है। लंबे समय से विवादों में होने के बाद अब आखिर कार जुनैद की डेब्यू फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसके पहले फिल्म के स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई थी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। जुनैद के अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे लीड रोल में हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

महाराज फिल्म की कहानी की बात करें तो करसन (जुनैद खान) समाज में सुधार लाना चाहते हैं। वह जाति धर्म और अंधविश्वास से ऊपर उठकर विधवा विवाह जैसे चीजे समाज में लाना चाहते हैं। वहीं जेजे (जयदीप अहलावत) अंधविश्वास में फंसाकर लड़कियों का गलत फायदा उठाता है। जेजे का कारण करसन परेशान हो जाता है। और निकल पड़ता है जेजे की काली सच्चाई दुनिया के सामने लाने। अब फिल्म में आगे क्या होता है यह जानिए के लिए आपको मूवी को देखना पड़ेगा।

एक्टिंग के मामले में कैसी है महाराज?

आमिर खान को भले ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता हो लेकिन उनके बेटे जुनैद खान को अभी बहुत कुछ सीखना है। हालांकि पहली फिल्म होने के कारण दर्शकों को उतना निराश नहीं होना पड़ा। थियेटर से होने के कारण उन्होंने एक्सप्रेशंस में अच्छा काम किया लेकिन डायलॉग डिलिवरी में थोड़ा सुधार की जरूरत है। वहीं जयदीप अहलावत ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बना ली। इनके अलावा शालिनी पांडे ने भी जबरदस्त भूमिका निभाई है।

राइटिंग और स्क्रीनप्ले?

स्नेहा देसाई और विपुल मेहता ने फिल्म की स्टोरी लिखी है। पूरी कहानी एक कोर्ट केस पर बनी हुई है। फिल्म के स्क्रीनप्ले में दमदार डायलॉग के साथ रोमांस और कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है। ‘सवाल न पूछे वो भक्त अधूरा और जवाब न दे सके वो धर्म अधूरा’ जैसे डायलॉग फिल्म में दर्शकों को बांधे रखने का काम करते हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here