इस हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल, IPO और लिस्टिंग से कमाई के बेहतरीन अवसर

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Upcoming IPO: इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों के लिए पैसा कमाने के कई बेहतरीन मौके आ रहे हैं। 16 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में कुल 7 पब्लिक इश्यू (IPO) मार्केट में दस्तक देंगे। इनमें से 2 मेनबोर्ड पर और 5 SME सेगमेंट में आएंगे। इसके साथ ही 13 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होनी है, जिसमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग सबसे चर्चित मानी जा रही है। अगर आपको इन IPOs में शेयर अलॉट हुए हैं, तो आपकी कमाई का शानदार मौका है। 

 IPO में निवेश के मौके: 7 पब्लिक इश्यू

इस हफ्ते कई कंपनियों के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो निम्नलिखित कंपनियों के पब्लिक इश्यू में बोली लगा सकते हैं: 

1. Arcade Developers IPO: 16 सितंबर से 19 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। 

2. Northern Arc Capital IPO: यह भी 16 सितंबर से 19 सितंबर तक खुलेगा। 

3. Osel Devices IPO: 16 सितंबर से 19 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध। 

4. Pelatro IPO: LiveMint की खबर के अनुसार, Pelatro का IPO 16 सितंबर से 19 सितंबर तक सदस्यता के लिए उपलब्ध रहेगा। 

5. Paramount Specialty Forgings IPO: 17 सितंबर से 19 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा। 

6. Bikvo Greentech IPO: 18 सितंबर से 20 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। 

7. SD Retail Logo IPO: 20 सितंबर से 24 सितंबर तक इस IPO में बोली लगा सकते हैं। 

 शेयर लिस्टिंग: 16 सितंबर से होगी कई कंपनियों की धमाकेदार लिस्टिंग

हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार लिस्टिंग के साथ होने वाली है। 16 सितंबर को निम्नलिखित कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग सुबह 10 बजे होगी: 

– Bajaj Housing Finance 

– Tolins Tyres 

– Kros 

– Shubhashree Biofuel Energy 

– Aditya Ultra Steel 

– Share Samadhan 

– Gajanand International 

इसके अलावा, 17 सितंबर को PN Gadgil Jewellers, 19 सितंबर को Excellent Wires & Packaging, और 20 सितंबर को Sodhani Academy of Fintech Enablers की लिस्टिंग होनी तय है। 

शेयर बाजार में इस हफ्ते IPO और लिस्टिंग की बाढ़ आने वाली है। अगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं या लिस्टिंग के जरिए कमाई का मौका ढूंढ रहे हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here