आज का दिन हैं Varun Dhawan के लिए खास
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Varun Dhawan Birthday Special: : बॉलीवुड के सुपरस्टार वरुण धवन…. आज उनका खास दिन हैं. वैसे तो वरुण धवन फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं। लेकिन असके बाद भी उन्होनें अपनी मेहनत और टैलेंट से इंडस्ट्री में एक अहम जगह बनाई है। वो भी बिना अपने पिता की मदद लिए….
जी हां फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने बॉलीवुड में कदम करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से रखा था. यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और हिट भी साबित हुई थी।
वरुण ने इस फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया और तब से लेकर अब तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं.
वरुण धवन ने अब तक अपने करियर में बहुत कम ही फ्लॉप फिल्में दी हैं, और उनकी फिल्मों को फैंस से काफी प्यार भी मिला है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि वरुण धवन को फिल्मों में लॉन्च करने का फैसला उनके पिता डेविड धवन का नहीं था?
ये हम नहीं कह रहे बल्कि वरुण ने खुद इस बारे में खुलासा किया था कि उनके पिता ने उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च करने से साफ मना कर दिया था, और इसके लिए उन्हें खुद अपनी मेहनत और संघर्ष से रास्ता बनाना पड़ा.
पिता ने नहीं दिया साथ
इतना ही नहीं वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘विश्वास कीजिए…मेरे पापा और मां ने ये साफ कह दिया था वो मुझे कभी भी लॉन्च नहीं करेंगे. आप जो करना चाहते हैं उसमें वो मदद नहीं करेंगे. आपको खुद अपनी मदद करनी होगी. मैंने बहुत मेहनत की है.
जब आप इंडस्ट्री में एंट्री करते हैं तो शुरुआत में ये नेपोटिज्म को लेकर होता है. मैंने जब अपनी पहली फिल्म की तो मेरे पास उसके बाद काम नहीं था.
बकौल वरुण धवन राजू हिरानी और संजय लीला भंसाली मुझे फिल्म ऑफर करने नहीं आए थे. मुझे फिल्म लेने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. फिल्म साइन करने से पहले उसे चलाने तक हमें काफी मेहनत करनी पड़ी.’

ऐसी रही वरुण धवन की करियर जर्नी
वही अगर वरुण धवन के करियर की बात करें तो स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद वो फिल्म मैं तेरा हीरो में नजर आए थे।
उनकी ये फिल्म भी हिट थी. इसके बाद वरुण का करियर हिट हो गया और उन्होंनें लगातार एक के बाद एक तीन हिट फिल्में दी. जिसमें हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर और ABCD 2 दी।
उनको शोर यहीं नहीं रुका….. इसके बाद वो दिलवाले (सेमी हिट), बद्रीनाथ की दुल्हनिया (एवरेज), जुड़वा 2 (सेमी हिट), अक्टूबर (एवरेज), सूई धागा (सेमी हिट) फिल्में की। 2018 तक वरुण धवन ने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी थी।

उसके बाद 2019 में फिल्म कलंक आईं, जो वरुण की पहली फ्लॉप फिल्म थी. फिर उनकी स्ट्रीट डांसर 3D भी फ्लॉप रही. फिर उनकी जुग जुग जियो और भेड़िया आईं जो एवरेज रहीं।
पिछली बार वो 2024 में बेबी जॉन में नजर आए. वही बेबी जॉन भी फ्लॉप रही. ऐसे में वरुण धवन ने अब तक सिर्फ 3 फ्लॉप फिल्में दी।
यह भी पढ़ें-
- खुशखबरी! आ रही हैं Mahindra की धांसू BE 6 और XEV 9e EV, 500 KM की रेंज, क्या आप तैयार हैं?
- Mohammed Siraj Net Worth: कमाई में भी नंबर 1 बने मोहम्मद सिराज! जानिए कितनी है नेट वर्थ, IPL सैलरी और लग्ज़री लाइफस्टाइल
- ₹13,999 में 11″ Android 15 टैबलेट! Oppo Pad SE की 7 दिन तक चलने वाली बैटरी – जानें क्यों यूथ हो रहा है Crazy!
- बाइकर्स को अब आएगी असली ‘रोड ट्रिप’ वाली फीलिंग!: 2025 Bajaj Dominar 250 and 400 launched
- Tecno POVA 7 और POVA 7 Pro भारत में हुए लॉन्च: धांसू डिज़ाइन, AI Ella और 30W वायरलेस चार्जिंग के साथ ₹12,999 से शुरू!