सलमान खान के होस्ट बने रहने को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg boss 18: भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक और बिग बॉस ओटीटी 3 अपने समापन की ओर पहुंच चुका है तो वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस सीजन 18 भी जल्द शुरू होने वाला है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह जानने की इच्छा होगी कि आखिर बिग बॉस 18 कब से शुरू हो रहा है इसे कौन होस्ट करेगा इसमें कंटेस्टेंट कैसे एंट्री होती है।
बिग बॉस 18 कब से शुरू हो रहा है?
बिग बॉस सीजन 18 का टेलीकास्ट टीबी पर कब से शुरू होगा यह सबसे बड़ा प्रश्न बना हुआ है? बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया साइट खबरी ऑन एक्स की रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह शो कलर्स टीवी पर सितंबर के तीसरे सप्ताह या फिर अक्टूबर में शुरू होगा। एक्स पर ट्वीट कर लिखा- “ब्रेकिंगन्यूज बिगबॉस 18 सितंबर के अंत या अक्टूबर से क्लर्स टीवी पर शुरू होगा. कई मशहूर हस्तियों से कॉन्टेक्ट किया गया है।” हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सलमान खान करेंगे होस्ट?
बिग बॉस 18 की प्रीमियर के साथ – साथ इसके होस्ट को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। बिग बॉस ओटीटी 3 की होस्टिंग अनिल कपूर कर रहे हैं क्योंकि सलमान खान अपने फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। ऐसे में खबर ये है कि अब बिग बॉस सीजन 18 में सलमान खान ही होस्ट करते दिखेंगे।
कब शुरू होगा बिग बॉस 18 का ऑडिशन?
बिग बॉस शुरू होने के पहले इसका एक ऑडिशन फॉर्म निकलता है, जिसमें आप अपनी जानकारी भरने के अलावा एक ऑडिशन वीडियो बनाकर सबमिट करते हैं। Bigg Boss Season 18 Audition भी जल्द शुरू होने वाले हैं। अगर आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप भी इसका ऑडिशन दे सकेंगे। ध्यान रहे प्रतिभागी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
यह भी पढ़ें-