फिल्म उपकार (upkar movie) हिंदी सिनेमा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। इस फिल्म ने पूरे देश में देशभक्ति की अलख जगाई। इसकी कहानी जितनी सशक्त थी, अभिनेताओं की एक्टिंग उतनी ही दमदार। मनोज कुमार (Actor Manoj Kumar) के साथ ही अभिनेता प्राण (Actor Pran) ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। उपकार में प्राण ने मलंग चाचा का किरदार जीवंत कर दिया। इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया आपको बताते हैं।

एक दिन फिल्म का फाइटिंग सीन फिल्माना था। शूटिंग की पूरी तैयारी की जा चुकी थी। प्राण सेट पर पहुंचे तो किसी से दुआ सलाम तक नहीं किया। यह पहली बार था जब प्राण का व्यवहार सेट पर ऐसा था। मनोज कुमार को लगा कि शायद डॉयलाग आदि की तैयारी के सिलसिले में परेशान होंगे। लेकिन सुबह से दोपहर हो गई, प्राण ने किसी से बात नहीं की। गुमसुम बैठे रहे। मनोज कुमार ने समझा कि शायद थक गए हैं।

लेकिन जब रात के दस बजे तक किसी से बात नहीं की तो मनोज कुमार का माथा ठनका। साढ़े दस बजे रात मनोज कुमार खुद प्राण के पास गए। उन्होंने पूछा कि आखिर क्या हुआ है? प्राण क्यों किसी से बात नहीं कर रहे हैं। इसके बाद जाे प्राण ने बताया उसे सुनकर मनोज कुमार भी भावुक हो गए।

प्राण ने बताया कि कल रात शूटिंग खत्म करने के बाद जब वो कमरे पर पहुंचे तो फोन आया। कोलकाता से परिवार के लोगों ने बताया कि बहन का देहांत होे गया है। मनोज कुमार बोले कि बताया क्यों नहीं, आप अंतिम संस्कार में चले जाते। प्राण ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप जाने देते। पैक अप कर देते। लेकिन शूटिंग के लिए काफी पैसे लगे थे। आप का नुकसान होता। मेहनत भी बेकार जाती। वैसे भी बहन मेरी मरी है। आप लोग क्यों परेशान होते। शो मस्ट गो आन….

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here