एलिमिनेशन स्टंट से चुकी शिल्पा शिंदे, जानिए इस हफ्ते कौन हुआ बेघर

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Khatron Ke Khiladi Season 14: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के बीते एपिसोड में पार्टनर स्टंट देखने को मिले। सभी की जोड़ियों बनाई गई थीं। लेकिन सुमोना चक्रवर्ती को किसी ने अपना पार्टनर नहीं चुना था इसलिए वह सीझे एलिमिनेशन राउंड में चली गई थीं। बीच में एक मौका मिला था लेकिन वह स्टंट शालीन-कृष्णा से हार गई थीं। वहीं, तमाम स्टंट करने के बाद शिल्पा शिंदे और करण वीर मेहरा ने सुमोना चक्रवर्ती को जॉइन किया था। हालांकि अब शो छोड़कर कौन गया, ये बड़ा सवाल है। आइए बताते हैं।

सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे और करण वीर मेहरा ने एलिमिनेशन स्टंट में हिस्सा लिया। कोई साथी न होने के कारण सुमोना को एलिमिनेशन में रखा गया। उन्होंने और करण ने तो ऊंचाई वाला स्टंट को अच्छे से पूरा किया इस दौरान सुमोना ने ये भी कहा, ‘मुझे ये स्टंट करना है अगर मैं ये स्टंट करके घर भी गई ना तो खुशी होगी।’ वहीं, शिल्पा ने स्टंट शुरू ही नहीं किया और काफी समय लेने के बाद अबॉर्ट कर दिया।

शिल्पा शिंदे नहीं कर पाई एलिमिनेशन स्टंट

दरअसल, शिल्पा शिंदे ने पिछले स्टंट अच्छे किए थे और रोहित शेट्टी ने तारीफ भी की थी। एलिमिनेशन स्टंट भी उन्होंने बहुत एक्साइटमेंट में शुरू किया था। उन्हें भरोसा था कि वह जीतकर आएंगी। मगर उन्हें प्लेटफॉर्म पर बैलेंस बनाने में दिक्कत हुई। उन्होंने कहा, ‘सर, मेरे पैर ही कांप रहे हैं लग रहा है ये नहीं कांप रहा पर कांप रहा है।’ इसके बाद रोहित शेट्टी ने उनका हौसला बढ़ाया। उसके बाद जब रोहित ने पूछा, ‘क्या शिल्पा?’, तो शिल्पा ने माफी मांगते हुए कहा, ‘सर, मुझे बहुत दुख है। मैं घर जाने के ही लायक हूं।’

इस हफ्ते किसका हुआ एलिमिनेशन

रोहित शेट्टी ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस हफ्ते मैंने तुम्हारी तारीफ की थी लेकिन तुमने निराश कर दिया शिल्पा।’ इसके बाद होस्ट ने शालीन भनोट को अपने पास बुलाया। उन्हें स्टेज पर घुमाने के लिए कहा। जिससे एक कागज निकला। उस पर लिखा था, ‘नो एलिमिनेशन।’ यानी इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here