ट्विटर पर ट्रेंड किया SSRJustice Campaign Reloaded
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) का टीजर जारी हो चुका है। किंग खान ने अपने बर्थडे वाले दिन पठान का टीजर जारी किया। टीजर को काफी पसंद भी किया जा रहा है। यूट्यूब (You Tube) पर महज कुछ घंटे के अंदर कई मिलियन लोगों ने इसे देखा। लेकिन इस बीच ट्विटर पर अचानक सुशांत सिंह राजपूत जस्टिस कैंपेन रिलोडेड (SSRJustice Campaign Reloaded) ट्रेंड करने लगा। गुरूवार को #SSRJusticeCampaignReloaded ट्विटर ट्रेंड में शामिल रहा। इस हैशटैग से एसएसआर को न्याय दिलाने की गुजारिश तो की ही गई, पठान के बॉयकॉट की भी मांग उठी।
दिनेश कुमार एम ने ट्वीट किया कि सुशांत मांगे न्याय, जस्टिस इज द राइट आफ इवरी इंडियन, जस्टिस डिले इज इनजस्टिस। वी वांट जस्टिस फॉर सुशांत।
वहीं SSrian ने ट्वीट किया कि सभी लोग सुशांत सिंह राजपूत जस्टिस कैंपेन रिलोडेड संग बॉयकॉट पठान हैशटैग का प्रयोग करें।
बहन ने शुक्रिया अदा किया
दिवंगत अभिनेता की बहन प्रियंका सिंह ने उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया जो इस मूवमेंट से जुड़े हैं। प्रियंका ने ट्वीट किया कि सभी समर्पित लाेगों का जुड़ने के लिए धन्यवाद। सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने का शांतिपूर्वक मूवमेंट अब पहले से अधिक सशक्त हो चुका है।