सुनील दत्त अलग अलग राज्यों से साड़ियां खरीदते थे
नरगिस की पूरी आलमारी साड़ियों के कलेक्शन से भरी हुई थी
नरगिस का पूरा नाम फातिमा रशीद था। सुनील दत्त से शादी के बाद उन्होंने अपना धर्म बदल लिया और नरगिस नाम पडा। उन्होंने एक से बढकर एक हिंदी फिल्में की। बालीवुड की मदर इंडिया भी कहकर पुकारा जाता है। हिंदी सिनेमा की महान अभिनेत्रियों में नरगिस की गिनती होती है।
नरगिस को साड़ियों का बहुत शौक था। अलग अलग रंग की साड़ियां उन्हें बहुत ही पसंद थी। उनके पास साड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन था। सुनील दत्त साहब को नरगिस के इस शौक के बारे में पता चला। इसके बाद तो दत्त साहब जिस भी जगह शूटिंग के लिए जाते कुछ और करें ना करें लेकिन एक साडी जरूर खरीद ले आते थे। वो शूटिंग के सिलसिले में देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हिस्सों में जाते तो वहां से वह साड़ी खरीद कर ले आते थे।
दत्त साहब बड़े प्यार से नरगिस जी को साड़ी गिफ्ट करते थे। नरगिस भी काफी खुश हो जाती थी। सुनील दत्त साहब को थैंक्यू बोलतीं। हालांकि सुनील दत्त ने नोटिस किया कि नरगिस खुशी तो जताती है लेकिन उनके द्वारा गिफ्ट की हुई साड़ियां कभी पहनती नहीं हैं। वह साड़ी अलमीरा में ही रख लेती थी। साड़ियों का एक भरा पूरा कलेक्शन तैयार हो गया था लेकिन वह साड़ियां पहनते हुए नहीं दिखी।
एक दिन सुनील दत्त से रहा नहीं गया। वह एक साड़ी लेकर आए उन्होंने नरगिस को दी। और जैसा कि हर समय होता था कि वह साड़ी वह पहनती तो थी नहीं रख लेती थी।इस बार भी ऐसा ही हुआ। सुनील दत्त साहब ने आखिरकार हिम्मत करके पूछ लिया कि तुम मेरी साड़ी जो लेकर आता हूं वो रख लेती हो खुशी भी जाहिर करती हो लेकिन पहनती क्यों नहीं हो। इस पर नरगिस जी ने जो जवाब दिया वह भावुक करने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं आपके जो साड़ियां लेकर आप आते हैं वह पसंद नहीं आती थी फिर भी मैं रख इसलिए रखती थी ताकि आप का दिल ना दुखे। सुनील दत्त साहब ने कहा कि यदि मैं मुझे पहले पता चल जाता कि मैं जो साड़ियां लाता हूं उसको तुम्हें पसंद नहीं आती तो मैं तुम्हारे पसंद की साड़ियां लेकर आता।
bollywood news,bollywood news hindi,bollywood news today,latest bollywood news,bollywood news in hindi today, latest bollywood news very hot, bollywood news death, bollywood news amitabh bachchan, rajesh khanna birth anniversary, rajesh khanna death anniversary, mumtaz birth anniversary, mumtaz death anniversary, nargis dutt, nargis dutt movies, nargis dutt age, nargis dutt funeral, nargis dutt husband, nargis dutt young, sunil dutt saved nargis, sunil dutt and nargis, sunil dutt age, sunil dutt and nargis movies,