आपको विस्तार से बताते हैं 40 की उम्र में NPS से 80,000 पेंशन पाने का प्लान
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
NPS calculator: आज के दौर में हर किसी को अपने भविष्य की चिंता रहती है, खासकर रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को लेकर। अगर आपकी उम्र 40 साल हो चुकी है और आपने अभी तक रिटायरमेंट प्लानिंग नहीं की है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है!
National Pension System (NPS) के जरिए आप न केवल अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकते हैं, बल्कि एक शानदार रिटायरमेंट फंड भी बना सकते हैं।
आइए जानते हैं कि कैसे आप 40 की उम्र में निवेश शुरू करके 60 साल तक बैंक में करोड़ों का बैलेंस और हर महीने ₹80,000 से ज्यादा पेंशन पा सकते हैं!
NPS क्या है?
NPS यानी National Pension System एक सरकारी पेंशन योजना है जिसे भारतीय नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। यह योजना रिटायरमेंट के बाद एक अच्छा फंड और पेंशन प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। NPS एक मार्केट-बेस्ड स्कीम है, जिसका रिटर्न निश्चित नहीं होता, लेकिन लंबी अवधि में इस स्कीम से अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है।
इस स्कीम में 60% राशि को एकमुश्त रिटायरमेंट फंड के रूप में निकाला जा सकता है, जबकि 40% राशि का इस्तेमाल पेंशन के लिए एन्युटी (Annuity) में किया जाता है।
40 की उम्र में NPS से 80,000 पेंशन कैसे पाएं?
अगर आप 40 साल की उम्र से NPS में निवेश करना शुरू करते हैं और 60 साल में एक करोड़ से ज्यादा का फंड और हर महीने ₹80,000 पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक सही निवेश स्ट्रैटेजी अपनानी होगी। यहां जानें एक ऐसी सरल और प्रभावी योजना:
महीने का निवेश: आपको NPS के Balanced Lifecycle Fund में हर महीने ₹20,000 निवेश करना होगा।
टॉप-अप: हर साल 10% का टॉप-अप (साल दर साल बढ़ोतरी) करना होगा।
समय सीमा: इस तरीके से लगातार 20 साल तक निवेश करते रहें।
निवेश से कितना बन जाएगा रिटायरमेंट फंड?
अगर आप हर महीने ₹20,000 का निवेश करते हैं और इसके साथ 10% सालाना रिटर्न मानते हैं, तो 20 साल के बाद आपके पास लगभग ₹3.08 करोड़ का रिटायरमेंट फंड जमा हो जाएगा।
मूल निवेश: ₹1,37,46,000
ब्याज: ₹1,70,86,448 (10% रिटर्न के आधार पर)
कुल रिटायरमेंट फंड: ₹3,08,32,448
इस राशि में से 60% यानी ₹1,84,99,469 आप एकमुश्त रिटायरमेंट फंड के रूप में निकाल सकते हैं। वहीं, 40% राशि यानी ₹1,23,32,979 आपको एन्युटी के तौर पर निवेश करना होगा, जिससे आपको पेंशन मिलेगी।
कितनी पेंशन मिलेगी?
अगर आपके पास ₹1,23,32,979 का एन्युटी फंड है और यह 8% की दर से रिटर्न देता है, तो आपको हर महीने लगभग ₹82,220 की पेंशन मिलेगी।
Balanced Lifecycle Fund (BLC) क्या है?
Balanced Lifecycle Fund (BLC) एक स्मार्ट निवेश रणनीति है, जिसमें 3 में निवेश किया जाता है..
इक्विटी
कॉर्पोरेट बांड
सरकारी बांड
NPS के Balanced Lifecycle Fund में निवेश करते समय आपकी उम्र के साथ-साथ निवेश का वितरण बदलता है। 45 साल की उम्र तक इसका 50% हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जाता है, जो ज्यादा रिटर्न देने वाला होता है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, इक्विटी में निवेश कम होता जाता है और ज्यादा सुरक्षित निवेशों जैसे सरकारी बांड में निवेश किया जाता है।
अगर आप 40 की उम्र से NPS में निवेश करना शुरू करते हैं और सही रणनीति अपनाते हैं, तो 60 तक आपके पास एक शानदार रिटायरमेंट फंड बन सकता है। इसके साथ-साथ आपको हर महीने एक अच्छा खासा पेंशन भी मिलेगा, जो आपकी बुढ़ापे की जिंदगी को आरामदायक बनाएगा।
तो देर किस बात की? अपनी भविष्य की सुरक्षा के लिए आज ही NPS में निवेश शुरू करें और अपने सपनों को पूरा करें!
लेटेस्ट पोस्ट
- Top 10 Richest Persons In The World 2025: टेस्ला के एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स! कौन-कौन से अरबपति सूची में शामिल?
- राम-हनुमान की शरण में Salman khan….
- श्रीसिद्धिविनायकस्तोत्रम्: विघ्नहर्ता गणपति की स्तुति
- ज्ञानी गुरमुख सिंह ‘मुसाफिर’ की जीवनी | Gyani Gurmukh Singh Musafir Biography in Hindi
- Harsh Jain networth: मुकेश अंबानी को टक्कर देते हैं Dream 11 के मालिक, जानिए कितने अमीर हैं हर्ष जैन