अक्टूबर से ऑन एयर होने वाला है यह शो
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Lock Upp 2: सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। शो की फिलहाल कास्टिंग चल रही है और अक्टूबर से शो के शुरू होने का अपडेट आ चुका है। इसी बीच एकता कपूर के शो ‘लॉकअप’ के नए सीजन को लेकर भी अब अपडेट आ गया है। खबर आ रही है कि ‘लॉकअप 2’ भी अक्टूबर से ही ऑन एयर होने वाला है और इस शो की सीधी-सीधी टक्कर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ से होगी। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस शो को आखिर होस्ट कौन करेगा। क्या कंगना रनौत ही इस सीजन को भी होस्ट करने वाली हैं या फिर इस बार हमें कोई और शो को होस्ट करते हुए नजर आएगा।
कंगना रनौत करेंगी शो को होस्ट?
दरअसल, मार्च महीने में एकता कपूर से शो ‘लॉकअप’ के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बताया था कि अगले 6 महीने में शो पक्का शुरू हो जाएगा। वहीं इसके होस्टिंग को लेकर उन्होंने कहा था कि कोशिश तो यही है कि कंगना ही इस सीजन को भी होस्ट करें। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना ही इस शो को होस्ट करेंगी लेकिन फिलहाल इस पर कुछ कन्फर्म नहीं है। ना ही कंगना या फिर एकता ही तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है। अब कंगना रनौत के होस्ट करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कंगना राजनीति में ज्यादा सक्रिय नजर आ रही हैं।

कंगना ने बॉलीवुड को छोड़ दिया?
अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब कंगना रनौत से पूछा गया था कि क्या वो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद बॉलीवुड को छोड़ देंगी। इस पर कंगना रनौत ने कहा था कि वो इस पर कुछ नहीं कह सकतीं, क्योंकि राजनीति में जाने को लेकर भी उनका कोई प्लान नहीं था। उन्होंने कहा कि ‘राजनीति में आने का मैंने पहले से कभी सोचा नहीं हुआ था। वो एकदम से ही हुआ इसलिए मैं नहीं कह सकती कि मैं आगे फिल्में करूंगी या नहीं क्योंकि कुछ अच्छा होगा और मुझे लगेगा कि मुझे करना चाहिए तो मैं जरूर करूंगी।’ कंगना की बातों से साफ है कि अगर उन्हें लगेगा कि ‘लॉकअप’ को होस्ट करना चाहिए तो वो करेंगी वरना वो राजनीति में ही अपना सारा समय देंगी।
‘लॉकअप 1’ रहा था ब्लॉक बस्टर हिट
आपको बता दें कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉकअप’ साल 2022 में रिलीज हुआ था। ये शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुआ था, जिसके विनर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बने थे। इसके बाद मुनव्वर ने ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। ‘लॉकअप’ के पहले सीजन में अंजलि अरोड़ा, प्रिंस नरूला, करणवीर बोहरा जैसे कई सितारे नजर आए थे। अब शो ‘लॉकअप’ के दूसरे सीजन पर अपडेट के साथ ही नए कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं जो शो का हिस्सा बन सकते हैं।
