शुक्रवार को ओटीटी में रिलीज की गई थी 5 फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
new web series 2024: शुक्रवार के दिन फिल्म और वेब सीरीज की झड़ी लग जाती हैं। थिएटर में हो या फिर ओटीटी में अलग-अलग प्रकार की कई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती हैं। इस शुक्रवार को भी एक साथ कई वेब सीरीज स्ट्रीम हो चुकी हैं। इस बरसात में आप घर बैठकर आराम से उन्हें देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट…
‘ब्लडी इश्क’, bloody ishq 2024
विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी ‘ब्लडी इश्क’ की कहानी महेश भट्ट ने लिखी है। यह फिल्म सीधे OTT पर रिलीज हो रही है। अविका गौर और वर्धन पुरी स्टारर यह फिल्म 26 जुलाई से OTT प्लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम हो चुकी है।
मिस्टर एंड मिसेज माही, Mr. & Mrs. Mahi
नेटफ्लिक्स पर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 26 जुलाई से स्ट्रीम हो चुकी है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ये फिल्म बहुत अच्छा रोमांच करने वाली है। थियेटर्स में ये 31 मई को रिलीज हुई थी।
भईया जी, bhaiyya ji
मनोज बाजपेयी की दबंगई वाली फिल्म भईया जी 26 जुलाई से जी5 पर स्ट्रीम हो गई है। इसमें भैया जी कहानी है जिनके हाथ हिलाने मात्र से सत्ता पक्ष हो या विपक्ष तबाही मच जाती थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म करने के बाद अब ओटीटी में तबाही मचाने आ गई है।
‘चटनी सांबर, chutney sambar
हिंदी के अलावा साउथ इंडियन तमिल वेब सीरीज ‘चटनी सांबर’ जो कि एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, आज रिलीज होगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये 26 जुलाई से स्ट्रीम की गई जिसमें योगी बाबू लीड रोल में नजर आएंगे।
ड्रैगन प्रिंस, dragon prince
एनिमेट फिल्म ड्रैगन प्रिंस नेटफ्लिक्स पर 26 जुलाई से स्ट्रीम हो गई है। ये बच्चों और बड़ों सभी के लिए बनाई गई है और इसे अलग-अलग भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा। अभी आप इंग्लिश में इसे आप देख पाएंगे।






