सोशल मीडिया पर दर्शक कर रहे बिग बॉस के बारे में चर्चा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
bigg boss ott 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खत्म हो गया है। जिसका ताज सना मकबूल के सिर पर सजा, उन्हें चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख रुपए दिए गए। रैपर नैज़ी रनर अप रहे। अनिल कपूर ने इसे होस्ट किया। ये सीजन कई बार विवादों में रहा। यहां तक की इसे बंद कराने की भी मांग उठने लगी थी। आइए आपको बताते हैं इस सीजन के टॉप 05 कांड जिसमें विशाल थप्पड़ कांड और अरमान और कृतिका मलिक का इंटीमेट वीडियो शामिल है।
अरमान और कृतिका मलिक
इस सीजन में अरमान मलिक और कृतिका मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसे लेकर दावा किया गया कि अरमान और कृतिका शो में इंटीमेट हुए हैं। इस वीडियो के वायरल होने पर काफी बवाल हुआ था। हालांकि चैनल ने फिर स्टेटमेंट जारी किया कि वीडियो फेक है और उन्होंने साइबर क्राइम में इसकी शिकायत भी दर्ज की थी।
विशाल-अरमान का थप्पड़ कांड
विशाल पांडे ने शो में कहा था कि उन्हें कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि अरमान भैया भाग्यशाली हैं। पायल ने जब वीकेंड का वार में इस बारे में बात की तब अरमान की विशाल से लड़ाई हुई और इस दौरान उन्होंने विशाल को थप्पड़ मार दिया था।
सना-रणवीर की लड़ाई
सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच बहस हो जाती है टास्क के दौरान। इस दौरान रणवीर, सना को गटर छाप बोल देते हैं तो वहीं सना फिर उन्हें गंदी नाली का कीड़ा कहती हैं। इस बात को लेकर काफी बवाल हुआ था।
चंद्रिका-साई का किस्सा
दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित के एक कंधे में दर्द हो रहा था तब साई केतन राव ने उनसे मसाज करने को लेकर पूछा कि क्या वह उनकी मसाज कर दें। इसके बाद सना से बात करते हुए चंद्रिका कहती हैं कि साई ने कहा मैं मसाज कर दूं। मैंने कहा कि तुम कोई नहीं होते जिससे मैं करवाऊं। मैंने कहा मेरा मर्द बैठा है बाहर। खा जाएगा मुझे। उसने शो में आने से पहले मुझे कहा था कि तभी मैं शो में जाऊंगा जब मैं किसी लड़की के साथ ही बेड शेयर करूंगी।
मलिक परिवार का टूटता घर
इस बार के सीजन में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ शो में पहुंचे थे। लेकिन ये परिवार शुरू से ही सुर्खियों में रहा। यहां तक की पहले पायल मलिक के साथ अरमान के डायवोर्स की खबरें चलीं तो फिर कृतिका को भी इस चीज का डर सताया। लोगों का मानना यहां तक है कि अगर तीनों साथ में फिनाले तक रूकते तो फूट पड़ना पक्का था।