• छात्रों का आरोप, परिसर में पीने के पानी व खाने की समस्या
  • छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से की शिकायत

जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर (jamia millia islamia) में छात्र कई तरह की समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों से इस देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पीने के पानी को लेकर आ रही समस्या और साथ ही खाने मे दिखाई दे रहे कीड़े मकोड़े। लगभग हर एक कैंटीन की यही हालत है। कैंटीन में जहां छात्र बैठ कर खाना खाते हैं, वहा पीने का पानी नही है।। पैसे देकर खरीद रहे पानी की बोतल।।

जैसा की अभी डेंगू और मलेरिया के केसेस में एक तेज उछाल देखने को मिला है और छात्र प्रशासन से बार बार पानी व खाने की समस्या को लेकर गुहार लगा रहा है, वही प्रशासन छात्रों की मांगों को नजरंदाज करते हुए चैन से सो रहा हैं ।

इस विषय पर एबीवीपी जामिया के अध्यक्ष गुंजन सिंह खोखर का कहना है कि कुछ दिन पहले (12 सितंबर, 2022) पानी की समस्या को लेकर एबीवीपी जामिया इकाई ने कुलपति के नाम ज्ञापन दिया था।। लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।। अभी भी पानी की समस्या हर जगह पर है, चाहे लॉ फैकल्टी हो – चाहे इंजीनियरिंग फैकल्टी हो और आज इंजीनियरिंग के छात्र अल्ज़ियां के खाने मे कीड़ा निकला।

वही इकाई मंत्री निपुन सोलंकी का कहना है ” जब से जामिया ओपन हुआ है तभी से पानी और खाने की समस्या आ रही है लेकिन इस बात पर जामिया प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।। हम प्रशासन से उम्मीद करते है की वो इस समस्या का हल करेंगे अन्यथा हम इसके लिए आंदोलन करेंगे।।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here