दमदार एक्शन देखकर बोले दर्शक, फिल्म होगी जोरदार
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
HIT 3 Song Thanu: आज कल लोग बॉलीवुड से ज्यादा साउथ में इंट्रेस्ट रखने लगे हैं। शायद यही वजह भी है कि साउथ की फिल्मों का हर कोई इंतजार करता। उन सभी के लिए खुशखबरी है जो हां….साउथ के पॉपुलर एक्टर नानी की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हिट 3: द थर्ड केस’ 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स लगातार प्रमोशन में जुटे हुए हैं और आज इसका तीसरा गाना ‘थानु’ रिलीज कर दिया गया है।
गाने ‘थानु’ की खासियत
फिल्म में नानी के साथ KGF फेम श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगी। ‘थानु’ गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी दमदार आवाज़ दी है, इसके बोल राघव ने लिखे हैं और म्यूजिक दिया है मिकी जे मेयर ने।
इस गाने का वीडियो फिल्म के ओरिजिनल सीन से नहीं जुड़ा है, क्योंकि इसमें कहानी के कई अहम मोड़ शामिल हैं। इसलिए प्रमोशन के लिए इसका एक अलग वर्जन तैयार किया गया है।
प्री-रिलीज इवेंट और सेंसर अपडेट
फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है और इसके प्री-रिलीज इवेंट के लिए एसएस राजामौली को हैदराबाद आमंत्रित किया गया है।
फिल्म पहले ही सेंसर की सभी औपचारिकताएं पूरी कर चुकी है, जिससे आखिरी वक्त पर किसी तरह की रुकावट न आए।

फिल्म की स्टारकास्ट
सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘हिट’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त है।
इसमें नानी और श्रीनिधि के साथ-साथ आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

यूट्यूब पर गाने की धूम
गाने ‘थानु’ को रिलीज के एक घंटे के भीतर ही 67 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैन्स इस गाने और फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
सोशल मीडिया पर तमाम यूजर तरह तरह से कमेंट्स कर रहे हैं और गाने का भरपूर आनन्द भी ले रहे। वही एक यूजर ने लिखा, “1 मई के लिए शुभकामनाएं!”,
तो दूसरे ने कहा, “नेचुरल स्टार नानी और रॉकस्टार अनिरुद्ध की जबरदस्त जोड़ी।” एक अन्य ने इसे “तेलुगु और हिंदी सिनेमा की अगली ब्लॉकबस्टर” बताया और कुछ ने इसे सीधा “मास्टरपीस” कह दिया।
यह भी पढ़ें-
- Mahindra Bolero Neo 2025: दमदार लुक, 17kmpl माइलेज और 7-सीटर क्षमता वाली यह SUV सड़कों पर करेगी राज!
- upcoming smartphones 2025: अगस्त में लांच होंगे 12+ धमाकेदार स्मार्टफोन्स! Redmi से लेकर Pixel तक, जानें कीमत और फीचर्स!
- OPPO Find X8: 200MP तक कैमरा, 150W तक चार्जिंग और 16GB तक रैम के साथ धमाकेदार फीचर्स!
- भारत आ रही लग्जरी, पॉवर और फीचर्स की कॉम्बिनेशन Hyundai Palisade, जानें कब, कितने में और क्या-क्या खास मिलेगा!
- भगवान नरसिंह अवतार: जब धर्म की रक्षा के लिए प्रकट हुए स्वयं भगवान! जानें अद्भुत अवतार कथा, संपूर्ण पूजा विधि और 108 नामों के जाप के चमत्कारी लाभ!