बंबई टॉकीज के सख्त अनुशासन में काम करते थे ट्रेजेडी किंग, रंग-बिरंगे कपड़े पहनने और स्टूडियो से चुपके से निकलने पर मिली थी सजा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Dilip Kumar: आज के दौर में फिल्मी सितारों की अकड़ और मनमानी पर अक्सर चर्चा होती है, लेकिन हिन्दी सिनेमा के स्वर्ण युग में अनुशासन का बड़ा महत्त्व हुआ करता था।
दिलीप कुमार जैसे महानायक को भी सेट पर अनुशासनहीनता के लिए जुर्माना भुगतना पड़ा था। एक दिलचस्प किस्से में खुद उन्होंने बताया था कि स्टूडियो से बिना इजाजत निकलने पर उनकी तनख्वाह से ₹100 काट लिए गए थे।
बंबई टॉकीज का अनुशासन और दिलीप कुमार का अनुभव
हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार, अपने करियर की शुरुआत में बंबई टॉकीज जैसे प्रतिष्ठित स्टूडियो से जुड़े थे। उस दौर में फिल्म स्टूडियो किसी गुरुकुल से कम नहीं होते थे। अनुशासन तोड़ना मतलब सीधे सजा।

एक बार जब दिलीप कुमार ने स्टूडियो में चमकीले और भड़कीले रंग की पोशाक पहनकर प्रवेश किया, तो उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में केवल सादे कपड़े पहनकर ही आया जाए। यही नहीं, स्टूडियो परिसर में धूम्रपान करने के कारण उन पर ₹100 का जुर्माना भी लगाया गया।
जब फिल्म देखने गए और पकड़ लिए गए
एक और दिलचस्प वाकया तब हुआ जब दिलीप कुमार अपने मित्र राज कपूर के साथ स्टूडियो से चुपचाप निकलकर दोपहर का शो देखने गए। दुर्भाग्यवश, इंटरवल में उन्हें बंबई टॉकीज की प्रमुख देविका रानी ने देख लिया।
हालांकि देविका रानी ने उस वक्त नाराज़गी नहीं जताई। उन्होंने दिलीप कुमार को पास बुलाकर अपनी सहेलियों—लेडी रामाराव, श्रीमती जमशेदजी टाटा आदि—से उनका परिचय कराते हुए उन्हें एक प्रतिभाशाली युवा कलाकार बताया। दिलीप साहब को लगा कि उनकी गलती माफ हो गई, लेकिन…

तनख्वाह से काट लिए गए ₹100
जब अगली पहली तारीख को तनख्वाह मिली तो उन्हें झटका लगा। कैशियर ने बताया कि स्टूडियो से बिना अनुमति बाहर जाने की वजह से ₹100 काट लिए गए हैं। यह सबक था कि स्टारडम अनुशासन से बड़ा नहीं होता।
दिलीप कुमार की यह कहानी बताती है कि अनुशासन और प्रोफेशनलिज़्म फिल्मी दुनिया की रीढ़ रहे हैं। आज के कलाकारों को भी इससे सीख लेनी चाहिए कि सच्ची प्रतिभा तभी खिलती है जब उसमें अनुशासन का रंग भरा हो।
- जानें क्या है ‘New Normal’ जिसका प्रयोग पीएम मोदी और राहुल गांधी ने अपने भाषणों में किया
- ऐसा क्या हुआ कि tragedy king Dilip Kumar को लेनी पड़ी मनोचिकित्सक की मदद
- Old Vs New Renault Triber 2025: फेसलिफ्ट वर्जन में कितना कुछ बदला? नया मॉडल खरीदने से पहले जानिए पूरा फर्क!
- Mahindra Bolero Neo 2025: दमदार लुक, 17kmpl माइलेज और 7-सीटर क्षमता वाली यह SUV सड़कों पर करेगी राज!
- upcoming smartphones 2025: अगस्त में लांच होंगे 12+ धमाकेदार स्मार्टफोन्स! Redmi से लेकर Pixel तक, जानें कीमत और फीचर्स!