prabhas
prabhas

पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया खुलासा- प्रभास को जानना और उनका दोस्त न होना असंभव है

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Actor Prabhas: आज 23 अक्टूबर को, जब पूरा देश ‘पैन-इंडिया’ स्टार प्रभास का जन्मदिन मना रहा है, तो उनकी विशाल ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ-साथ उनके ऑफ-स्क्रीन व्यक्तित्व की चर्चा भी ज़ोरों पर है। उन्हें इंडस्ट्री में ‘डार्लिंग’ के नाम से जाना जाता है और इसकी वजह है उनका बेहद शांत, विनम्र और अपनी ही स्टारडम से बेखबर रहने वाला स्वभाव। उनके हालिया सह-कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन (जो ‘सालार’ में उनके साथ काम कर चुके हैं) ने प्रभास की इस ख़ासियत को दुनिया के सामने रखा है।

पृथ्वीराज के अनुसार, प्रभास एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें जानना और तुरंत दोस्त न बन जाना असंभव है। वह खुद की शोहरत से पूरी तरह दूर रहते हैं और यही चीज़ उन्हें एक सच्चा सुपरस्टार बनाती है। उनका यही भोलापन और सादगी उन्हें दर्शकों और सह-कलाकारों के बीच इतना प्रिय बनाती है।

स्टारडम से अनभिज्ञ डार्लिंग

मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रभास के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा था कि प्रभास की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि वह अपनी अपार स्टारडम से अनभिज्ञ रहते हैं। उनके अनुसार, प्रभास को पता ही नहीं है कि देश और दुनिया में उनके नाम की कितनी ‘यूफोरिया’ (दीवानगी) है। पृथ्वीराज ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रभास अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स भी खुद मैनेज नहीं करते हैं। वह लाइमलाइट से दूर, प्रकृति और शांति में खुश रहने वाले व्यक्ति हैं।

सेट पर सबका ध्यान रखने वाले डार्लिंग

प्रभास को ‘डार्लिंग’ नाम सिर्फ़ स्क्रीन पर नहीं मिला है, बल्कि सेट पर उनकी दरियादिली के कारण भी उन्हें यह नाम मिला है। पृथ्वीराज ने बताया कि प्रभास हमेशा सेट पर मौजूद हर व्यक्ति को बेहतरीन खाना खिलाना सुनिश्चित करते हैं। वह अपने आस-पास के सभी लोगों का ध्यान रखते हैं और उनकी ख़ुशी में ही अपनी ख़ुशी ढूंढते हैं। उनकी यही उदारता और खुले दिल का स्वभाव उन्हें इंडस्ट्री में सबसे अलग खड़ा करता है।

विनम्रता ही सबसे बड़ी सीख

पृथ्वीराज सुकुमारन ने बताया कि प्रभास से उनकी सबसे बड़ी सीख यह है कि आप अपनी स्टारडम का सबसे अच्छा उपयोग तभी कर सकते हैं, जब आप उससे बेखबर रहें। यानी, सफलता को अपने सिर पर न चढ़ने देना ही प्रभास की यूएसपी है। आज के दौर में जहां सितारे अपनी हर छोटी-बड़ी गतिविधि को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, वहीं प्रभास का शांत और एकांत पसंद करने वाला व्यक्तित्व उन्हें दुर्लभ बनाता है।

प्रभास ने ‘बाहुबली’ से वैश्विक पहचान हासिल की, और ‘सालार’ जैसी ब्लॉकबस्टर से अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। इसके बावजूद, एक एक्टर के तौर पर वह अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और अपनी सादगी को कायम रखा है। आज जन्मदिन के मौके पर, फैंस उन्हें एक सुपरस्टार के तौर पर तो प्यार दे ही रहे हैं, लेकिन एक अच्छे इंसान के तौर पर भी उनकी तारीफें हो रही हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here