बिग बॉस ओटीटी 3 में सेलिब्रेटी कर रहे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के हफ्ते पूरे हो गए हैं। अब बिग बॉस में घर में धमाल मचना शुरू हो गया है। हर दिन कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है। बीते एपिसोड में भी दिलचस्प कांड हुए। जहां एक ओर साई केतन राव अपने बचपन में किए संघर्षों को याद कर रो पड़े तो वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस की सजा सुनने के बाद शिवानी कुमारी बेहोश हो गई। आइए जानते हैं बिग बॉस में और क्या – क्या हुआ?
कैसे बेहोश हो गई शिवानी कुमारी
बिग बॉस में आने के बाद शिवानी कुमारी सुर्खियों में हैं। लेकिन, उनकी एक छोटी गलती उन पर भारी पड़ गई। बीते दिनों शिवानी ने पौलमी दास के कपड़ों को लेकर कमेंट किया था और कहा था कि ‘तुम जैसी लड़कियां’ जिसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई। जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें और रणवीर शौरी को सबसे माफी मांगनी की सजा सुनाई थी। रणवीर ने सबसे माफी मांग ली लेकिन, शिवानी ने कहा कि वह कुछ भी टास्क करेंगी, लेकिन माफी नहीं मांगेगी। इतना कहते ही वो रोने लगी और बेहोश हो गई। अरमान मलिक मेडिकल रूप लेकर गए।
साई केतन भी रो पड़े
साई केतन राव अपनी जिंदगी के संघर्ष की बात करते हुए इमोशनल हो गए और उनके आंखों से आंसू आ गए। केतन ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके पिता ने परिवार को छोड़ दिया और उनकी मां को ससुराल में हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा था। केतन ने बताया कि उनकी मां को दो बच्चों की परवरिश के लिए खूब काम करना पड़ा, कभी – कभी तो उन्हें रेलवे की पटरियों में सोना पड़ता था।
अरमान की पत्नी कृतिका का चौंकाने वाला जवाब
शो में अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका एक – दूसरे की तौलियां को इस्तमाल कर रही थी, तभी पौलोमी ने पूछा, तुम लोग एक दूसरे का तौलिया इस्तेमाल करते हो? अरमान ने कहा – कर लेते हैं, मियां बीवी हैं क्यों नहीं कर लेंगे, क्यों? नहीं करना चाहिए? लेकिन उसी पर कृतिका मलिक ने चौंकाने वाला जवाब दिया जिस पर पौलोमी भी जोर से हंस पड़ीं। कृतिका ने कहा – यार जब दूसरे का पति यूज कर लेती हूं तो ये तो फिर भी तौलिया ही है’