एक इंटरव्यू में कृतिका के खुलासे से मचा हड़कंप
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg Boss Ott 3: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ अब फिनाले के करीब है। बीते एपिसोड में घर में मीडिया कर्मी आए और घरवालों से तीखे सवाल पूछे। अरमान और कृतिका के रिश्ते पर सबसे ज्यादा सवाल उठे। अरमान पर उनकी दोनों पत्नियों पर हावी होने का आरोप लगा तो कृतिका की भी खूब आलोचना हुई। उन पर पायल और अरमान की खुशहाल जिंदगी को बर्बाद करने का इल्जाम लगा। एक जर्नलिस्ट ने कृतिका को ‘डायन’ और ‘बेवफा दोस्त’ तक कह दिया।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरमान मलिक से कृतिका पर हावी होने के बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद कृतिका से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी सबसे अच्छी दोस्त पायल की पीठ पर छूरा घोंपने पर शर्म आती है यानी उनके साथ गद्दारी करने पर शर्म आती है? इस पर कृतिका का कहना है कि, ‘मुझे शुरू में गिल्टी हुई, हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, हम तीनों अलग हो गए और मैंने सुसाइड की कोशिश भी की, लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि मैं अरमान जी के साथ नहीं रह सकती। लेकिन पायल की वजह से ये रिश्ता चल पाया।’
वहीं, जब कृतिका से पूछा गया कि क्या अरमान उन्हें पायल से ज्यादा प्यार करते हैं? इस बात को नकारते हुए कृतिका बोली, ‘पायल और मैं दोनों ही अरमान के लिए बराबर हैं। ऐसा नहीं है कि वो दूसरे से ज्यादा प्यार करते हैं। बस इतना है कि पायल जल्द ही घर से बाहर हो गई और सिर्फ मैं ही अरमान के साथ रह गई, इसलिए वो एक पति के तौर पर मेरे करीब थे।’
पायल के तलाक वाली बात पर बोले अरमान
जब अरमान को पायल के तलाक के फैसले के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा, ‘ये उसकी च्वॉइस है। मैं उसके फैसले का समर्थन करूंगा अगर वो रहना चाहती है या छोड़ना चाहती है लेकिन जब मैं बाहर आऊंगा तो हम तीनों इस पर विचार करेंगे। अरमान ने कहा हम तीनों साथ रहेंगे, भले ही भगवान नीचे आ जाएं, वो हमें अलग नहीं कर सकते।’
‘बिग बॉस OTT 3’ की फिनाले डेट
21 जून को शुरू हुआ बिग बॉस अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शुक्रवार 2 अगस्त को शो का फिनाले है। इस शो में कुल 16 सदस्यों ने हिस्सा लिया था और अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं। चूंकि फिनाले में टॉप-5 सदस्य ही जाएंगे, ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही दो कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन होगा।