मीना कुमारी के आंसू बहाने वाले गीतों से प्रभावित होकर कर्नाटक की लीना फिल्मों में आईं

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Leena Chandavarkar: आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे लीना चंद्रावरकर के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में। इंटरव्यू में लीना ने अपनी पहली शादी उसके बाद किशोर कुमार से मुलाकात, उनसे शादी और राजेश खन्ना पर खुलकर बात की है। लीना चंद्रावरकर को ना तो समय ने और ना ही त्रासदी ने उनके चेहरे की कोमलता को खराब किया। आज इस उम्र में भी वह बिल्कुल वैसी ही लगती हैं जैसी जवानी की दिनों में रहती थी।

मीना कुमारी के आंसू बहाने वाले गीतों से प्रभावित होकर कर्नाटक की लीना के मन में फिल्मों की किरण जगी। 60 के दशक के आखिर में जब लीना ने फिल्म फेयर ट कंटेस्ट में भाग लेने की इच्छा अपने घर वालों को बताई तो उनके सारस्वत ब्राह्मण पिता स्वर्गीय श्रीना चंद्राकर ने इसे खारिज कर दिया। एक इंटरव्यू में लीना ने बताया कि पिता के फैसले के विरोध में उन्होंने अपनी किताबें गैराज में फेंक दी थी, और कहा कि  एसएससी की परीक्षा नहीं दूंगी।

आखिरकार, पापा ने उनकी बात मान ली। हालांकि कंपटीशन में वह विजेता राजेश खन्ना और फरीदा जलाल के साथ उपविजेता रही लेकिन 15 साल की लीना को फिल्म निर्माताओं ने एक नया नाम दिया ‘बेबी’।

लंबे इंतजार और कुछ विज्ञापनों के बाद उन्हें सुनील दत्त ने सन 1968 में अपनी फिल्म ‘मन का मीत’ में मौका दिया। इसके बाद वह साल 1969 से 1976 के दौरान ‘हमजोली’ ‘अनहोनी’ ‘बैराग’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आई। अभिनेता संजीव कुमार और जितेंद्र के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर हुई। एक इंटरव्यू में लीना जी अफसोस जताते हुए कहती हैं कि ‘मुझे मीना कुमारी बहुत पसंद थी, उनकी आंखों में कुछ खास बात थी लेकिन मुझे कभी भी उस तरह की भूमिकाएं नहीं मिली जो उन्हें निभाने को मिली थी।

लेकिन यह बहुत अजीब बात है कि लीना की असल जिंदगी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की माफिक रही। बिल्कुल वैसी ही स्क्रिप्ट, जिसे दिवंगत मीना कुमारी ने पर्दे पर निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी। स्टार होने के बावजूद लीना ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री दयानंद बंडोलकर के बेटे सिद्धार्थ से शादी की। दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। महज 25 साल की उम्र में लीना चंद्रावरकर विधवा हो गई। उनके ऊपर मांगलिक का टैग लगा हुआ था।

यह दोष उन पर मढ़ दिया गया कि इसी वजह से उनके पति की मृत्यु हुई। हालांकि बाद के वर्षों में लीना ने 1980 में किशोर कुमार से शादी की। जिस समय लीना की शादी हुई उस समय उनका बेटा सुमित जो कि सिर्फ 5 साल का था। 36 साल की उम्र में लीना एक बार फिर विधवा हो गई।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here