सलमान खान के शो बिग बॉस की भी खूब हो रही चर्चा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Khatron ke Khiladi 14: जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं। भाई टाइगर श्रॉफ की तरह कृष्‍णा भी फिटनस फ्रीक हैं और उनका यह दम स्‍टंट के दौरान खूब दिखता है। वह शो में फिर से वाइल्डकार्ड एंट्री करने वाली हैं। वहीं दूसरी ओर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ की भी चर्चा तेज है। अब खबर ये भी है कि कृष्णा भी उसमें हिस्‍सा ले सकती हैं। इसमें कितनी सच्चाई है खुद कृष्णा ने बता दिया है।

जब कृष्‍णा श्रॉफ से ‘बिग बॉस 18’ में हिस्‍सा लेने को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं ‘बिग बॉस’ में बेहतरीन ढंग से परफॉर्म करूंगी। खतरों के खिलाड़ी में मैंने जो सीखा है मुझे लगता है अब सबकुछ आसान होगा। कृष्णा का कहना है कि वो अलग-अलग तरह के लोगों के साथ काफी सहज रहती हैं और तो और किसी के भी साथ ढल जाती हैं।’

वहीं, कृष्‍णा आगे कहती हैं, ‘मेरे साथी कंटेस्‍टेंट चाहे कितने भी अलग बैकग्राउंड से हों, यदि वो मुझे परेशान करते हैं या लड़ते हैं तो इन सबसे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं या तो एक असाधारण कंटेस्‍टेंट हो सकती हूं या एकदम नीरस, लेकिन एक बात जो मैंने अपने ‘खतरों के ख‍िलाड़ी’ के अनुभव से सीखी है, वह यह है कि मैं चीजों को ब्‍लैक या व्‍हाइट में देखती हूं। मेरे लिए कोई ग्रे शेड नहीं है।’

‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करती हूं’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें नेशनल टेलीविजन पर अपनी खामियों के लिए जज किए जाने से कोई परेशानी नहीं है? कृष्णा ने कहा, ‘बिल्कुल। मेरा मानना है कि ‘खतरों के ख‍िलाड़ी’ में मेरी प्रामाणिकता और मेरी सच्चाई आई है। मैं अपने जीवन के हर पहलू के बारे में खुलकर बात करने में सहज हूं, जो मुझे एक खुली किताब बनाता है। मैं अपनी खामियों और असफलताओं के बारे में बहुत मुखर रही हूं। लेकिन मैं उन्हें मुद्दा बनाने की बजाय चुनौतियों के रूप में देखती हूं।’

कृष्णा श्रॉफ अपनी बेबाकी और अपनी बात रखने की क्षमता पर भी बात करती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं अपने विचारों, भावनाओं और राय में बहुत ईमानदार हूं। मैं जो कुछ भी कहती हूं, उसकी प्रैक्‍ट‍िस नहीं करती। मैं पहले कभी टेलीविजन पर नहीं आई हूं, इसलिए मुझे हमेशा नहीं पता होता कि क्या कहना है, कब कहना है या किससे कहना है, लेकिन मैं अपने मन की बात कहती हूं। मुझे लगता है कि मैं शो में ताजगी लेकर आती हूं। दूसरे लोग मुझसे जो कहते हैं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here