जासूस के रूप में नजर आए केके मेनन
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Shekhar Homes Review: शर्लक होम्स हॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाला डिटेक्टिव होता है जो कि पार्थिव शरीर को हाथ लगाए बिना ही ये बता देता कि आखिर हत्या कैसी हुई? अब इसी तरह का एक डिटेक्टिव बॉलीवुड में भी आ गया है। जी हां हम बात कर रहें हैं बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आए रणवीर शौरी और केके मेनन की नई वेब सीरीज ‘शेखर होम’ की। जिसमें जासूस केके मेनन है तो उनके पार्टनर कम असिस्टेंट के रूप में रणवीर शौरी काम करते देखेंगे। जियो सिनेमा ऑरिजनल वेब शो में रसिका दुग्गल जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं लेकिन उसके बाद भी शो में कुछ खास देखने को नहीं मिला।
कैसी है फिल्म की कहानी?
शेखर होम (Shekhar Home) की कहानी शुरू होती है कलकत्ता (अब कोलकाता) के लोनपुर में बसे मंगल आश्रम से, इसी में शेखर होम्स (केके मेनन) किराए से रहते हैं। जहां रहने के लिए जयव्रत साहनी (रणवीर) भी पहुंचते हैं। शेखर यानी केके मेनन इसमें एक जासूस हैं, और वो देखकर ही जान जाते हैं कि कौन झूठ बोल रहा है, किसने राज छुपाए हुए हैं? वहीं रणवीर यानी जयव्रत साहनी आर्मी से रिटायर डॉक्टर हैं। दोनों की दोस्ती हो जाती है और फिर शुरू हो जाता है असल जासूसी का काम जिसमें रश्सिका दुग्गल का साथ भी मिलता है। कॉस्ट भले ही एक से बढ़कर एक है लेकिन कहानी एकदम सुस्त लगती है।
कैसी है एक्टिंग?
बात करें फिल्म में एक्टिंग पार्ट की तो ये भी ठीक – ठाक ही है। यदि आपने स्टारकास्ट के नाम के जैसे उनसे उम्दा एक्टिंग की उम्मीद कर रहे थे तो निराश होना पड़ेगा। रणवीर ने साइड रोल में अच्छी एक्टिंग की है। बाकी के किरदार जैसे रश्सिका, केके मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी ने भी अच्छी एक्टिंग की है।
कैसा है फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन?
‘शेखर होम’ के डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) और रोहन सिप्पी ने मिलकर शर्लक होम्स को देशी लुक देने में कामयाब नहीं हो पाए। फिल्म की कहानी अनिरुद्ध गुहा, वैभव विशाल और निहारिका पुरी ने लिखी है, जो कि बिल्कुल कमजोर है। समीर गोगटे ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म की शूटिंग अच्छी जगह की गई है। कुल मिलाकर ये सीरीज को तब देखा जा सकता है जब आपके पास कुछ भी देखने को न हो।