Anant-Radhika Pre Wedding

Anant-Radhika Pre Wedding: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के घर बहुत जल्द शहनाई गूंजने वाली है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेने वाले हैं। शादी से पहले दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन्स (Anant-Radhika Pre Wedding) का आगाज भी हो चुका है। इसके लिए गुजरात के जामनगर शहर को चुना गया है। हालांकि, यह जानना दिलचस्प है कि अंबानी परिवार ने जामनगर को ही क्यों चुना? खुद अनंत अंबानी ने भी जामनगर को प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए चुने जाने के पीछे वजह बताई।

जामनगर से गहरा नाता

अंबानी परिवार का जामनगर से दिल का रिश्ता है। सभी जानते हैं कि अंबानी परिवार का पैतृक निवास जामनगर में ही है। मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी का जन्म जामनगर में ही हुआ था। मां कोकिलाबेन अंबानी की जन्मस्थली भी जामनगर ही है। लेकिन इन बातों से इतर भी एक वजह है, जिस कारण जामनगर में शादी की जा रही है और इसका कनेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है। मीडिया संग बातचीत में इस बात की जानकारी खुद अनंत अंबानी ने दी है।

पीएम की अपील पर अमल

अनंत अंबानी ने इंडिया टु़डे को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि आखिर क्यों प्री वेडिंग सेरेमनी के लिए जामनगर को चुना गया। अनंत अंबानी ने कहा कि पैतृक गांव के अलावा एक वजह ‘वेड इन इंडिया’ अपील भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले वेड इन इंडिया की अपील की थी। पीएम ने गुजारिश की थी कि विदेशों की बजाए देश में शादी करें। जिससे देश का पैसा बाहर ना जाए, देश में ही रहे।

बकौल अनंत अंबानी मेरी पैदाइश यहीं हुई है। यह सौभाग्य की बात है कि शादी का जश्न यहां मनाया जा रहा है। यह मेरी दादी की जन्मस्थली है। दादा और पिता की कर्मस्थली है। यह हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व का पल था जब प्रधानमंत्री जी ने सभी से अपने देश में शादी करने की बात कही। जामनगर तो मेरा घर है। मेरे पापा हमेशा यह कहते हैं कि यह हमारे दादा का ससुराल है। इस वजह से हम यहीं खुशियां मना रहे हैं। मैं जामनगर का हूं, यहीं का नागरिक हूं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here