खतरनाक स्टंट और बहादुरी के लिए सोशल मीडिया पर खूब हो रही शो की चर्चा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Khatron ke Khiladi 14: ‘अनुपमा’ सीरियल में तोषू का किरदार निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा से तो आप सभी परिचित ही होंगे। जो इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में अपने स्टंट दिखा रहे थे। जी हां दिखा रहे थे लेकिन अब नहीं दिखा पाएंगे क्योंकि रियलटी स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 14 में आशीष का सफर खत्म हो गया। ब्लफ मास्टर वीक में उन्हें एलिमिनेशन स्टंट परफॉर्म करना पड़ा। उनका मुकाबला शालीन भनोट और सुमोना चक्रवर्ती से हुआ था। लेकिन दोनों की तुलना में एक्टर ने स्टंट पूरा करने में ज्यादा समय लिया और उनको शो छोड़कर जाना पड़ा।

आशीष मेहरोत्रा नहीं कर सके वाटर स्टंट

आशीष ने एलिमिनेशन में जाने से ठीक पहले वॉटर स्टंट किया। इसमें उनका मुकाबला गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ और सुमोना चक्रवर्ती से था। गश्मीर ने टास्क जीता था और बाकी तीनों को अगला स्टंट करना था। उसमें भी आशीष अच्छा परफॉर्म नहीं कर सके थे और सुमोना के साथ वह एलिमिनेशन राउंड में चले गए थे। जहां उन्हें शालीन ने जॉइन किया था। अब एलिमिनेशन में भी हार जाने के बाद उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा।

आशीष मेहरोत्रा हुए शो से एलिमिनेट

आशीष  शो को छोड़कर जाते वक्त भावुक दिखे क्योंकि वो  शो में अभी रहना चाहते थे। होस्ट रोहित शेट्टी ने उनके अब तक के सफर की तारीफ की। अपनी तारीफ सुनने के बाद एक्टर और रोने लगे। करणवीर मेहरा ने उनको गले लगाया और उनको सांत्वना दी। एक्टर ने जाते-जाते ये भी कहा कि रोहित शेट्टी उनकी लाइफ में एक अहम रोल निभाते हैं। क्योंकि ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ शो के जज वही थे और आशीष ने ही उसे जीता था।

बता दें कि आशीष ने स्टंट को 6 मिनट और 4 सेकंड में पूरा किया, जबकि शालीन ने 4 मिनट 50 सेकेंड में और सुमोना ने 5 मिनट 55 सेकेंड में किया था। सबसे कम शालीन और सबसे ज्यादा समय आशीष ने लिया था। पहले भी दो एविक्शन हुए थे। मगर कृष्णा और शिल्पा शिंदे, दोनों ने ही बतौर वाइल्डकार्ड वापसी की थी।

यह भी पढ़ें-

‘Mirzapur Season 4’ में कैसे होगी ‘मुन्ना भइया’ की एंट्री?

Mirzapur Season 4: मिर्जापुर के चौथे सीजन में इन किरदारों की होगी छुट्टी  

Mirzapur 4 Release Date: सीजन 4 के साथ खत्म होगा मिर्जापुर?

Mirzapur 3: बीना भाभी नही मिर्जापुर 3 में इस महिला की खूब हो रही चर्चा

Mirzapur season 3: मिर्जापुर 3 की कमजोर कड़ी को छिपाते हैं

Mirzapur Season 4: मिर्जापुर 3 के बाद आएगा चौथा सीजन या नहीं…

मिर्जापुर के कलाकारों ने कमाया भर – भर के पैसा

Mirzapur Season 3 Review: कैसा है मिर्जापुर का सीजन 3?

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here