प्री आर्डस से 1.80 लाख यूनिट्स बिकीं!

दिग्गज टेक कंपनी ऐपल (Apple) ने गत वर्ष WWDC23 इवेंट में Apple Vision Pro रिएलिटी हेडसेट लॉन्‍च किया था। यह प्रोडक्‍ट वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता है। लांचिंग के समय कंपनी ने ऐलान कर दिया था कि ‘ऐपल विजन प्रो’ की बिक्री वर्ष 2024 से शुरू होगी। कंपनी ने वादे के मुताबिक 19 जनवरी से प्री-ऑर्डर्स लाइव कर दिया। कहा तो यह जा रहा था कि इसकी कीमत अधिक होने के कारण बहुत कम लोग Apple Vision Pro को खरीदेंगे। हालांकि जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार Apple ने प्री-ऑर्डर वीकेंड के दौरान ही Vision Pro हेडसेट की 1 लाख 80 हजार यूनिट बेच दी है। Apple एनालिस्‍ट मिंग-ची कुओ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि ऐपल विजन प्रो हेडसेट का प्री-ऑर्डर 1 लाख 60 हजार से 1 लाख 80 हजार यूनिट तक रहने की उम्मीद है।

कहा तो यह जा रहा है कि प्री-ऑर्डर शुरू होते ही तमाम हेडसेट फौरन बिक गए। खास बात यह है कि बुकिंग का यह रिकार्ड तब बना है जब कंपनी पहले ही कह चुकी है शिपिंग में कम से कम 5 से 7 हफ्ते लगेंगे। डिलीवरी में लंबा समय लगने के बावजूद ग्राहक ऐपल के हेडसेट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि कुओ ने संभावना जताई है कि ग्राहकों का यह उत्‍साह लंबे वक्‍त तक नहीं रहेगा और आने वाले समय में विजन प्रो की बिक्री में कमी आएगी। 

Apple Vision Pro Price

Vision Pro की प्राइस 256 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 3,499 डॉलर से शुरू है। इसके 512 GB वेरिएंट की कीमत 3,699 डॉलर और 1 TB का 3,899 डॉलर रखा गया है। इसकी बिक्री अमेरिका में ऐपल स्टोर्स के जरिए ही होगी। इस प्रोडक्ट में एक एक्सटर्नल बैटरी पैक है, जो एक केबल के जरिए कनेक्ट होगी। Vision Pro में 6 माइक्रोफोन, दो प्राइमरी कैमरे, छह सेकेंडरी (ट्रैकिंग) कैमरा, आई ट्रैकिंग के लिए कुल चार कैमरे, एक LiDAR स्कैनर और 6 अन्य सेंसर दिए गए हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here