दर्शक अरमान समेत परिवार के रिएक्शन से हैरान
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg boss ott 3: बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले की घड़ी करीब आ गई है। उसके पहले अरमान मलिक और लवकेश काटारिया बाहर हो गए हैं। शो में अब मात्र 5 सदस्य ही बचे हैं, जिनके बीच फिनाले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। लवकेश काटारिआ एविक्शन के बाद नाराज और निराश नजर आए तो वहीं, अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक खुश नजर आई। यही नहीं खबरों की मानें तो दोनों यह भी नहीं चाहते कि कृतिका मलिक ये शो जीते।
चौंक गए, जी हां जहां एक ओर सब इस ट्रॉफी के लिए लड़ते भिड़ते नजर आ रहे हैं तो वहीं मलिक फैमिली इससे उलट यह बिल्कूल नहीं चाहती कि ये ट्रॉफी उनके घर आए। यही कारण है कि अरमान के एविक्शन के बाद पायल और अरमान खुश हुए। दूसरी पत्नी कृतिका के शो में होने के बाद अरमान मलिक चाहते हैं कृतिका नहीं बल्कि रणवीर शौरी इस शो को जीतें।
उन्होंने कहा कि यदि वो जीतते तब भी इस शो कि विनिंग प्राइज अपने दोस्त रणवीर को दे देते। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए तो ये बहुत छोटा अमाउंट है, उनके लिए आप कुछ भी दे सकते हैं। वो डिजर्व करता है मैं चाहता हूं कि ट्रॉफी भी उसी को मिले।
पायल भी खुश हैं
अरमान के बाहर होने के बाद पायल ने अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो में कहा कि वो अरमान के बाहर आने से खुश हैं और आप लोग भी खुश होगें। उन्होंने बताया कि मैं इसलिए खुश हूं कि इतनी हेट मिलने के बाद उस घर में उसे रहना ही नहीं चाहिए। सही हुआ कि वो निकल गए। घर के अंदर अब मात्र रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, सना मकबूल, नैजी और साई केतन राव बचे हुए हैं। अब देखना ये है कि शो कौन जीतता है।