सोशल मीडिया पर दर्शकों ने लिखे दिलचस्प पोस्ट

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Khatron Ke Khiladi 14: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ की स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। दूसरे ही एपिसोड़ में होस्ट रोहित शेट्टी ने आसिम रियाज को बाहर कर दिया था। इतना ही नहीं रोहित को ये तक कहना पड़ा कि वह उनसे बदतमीजी न करें नहीं तो वह उनको उठाकर यहीं पटक देंगे।

रोमानिया में शूट हुए इस सीजन से निकाले जाने के बाद आसिम रियाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जो उनके नए एल्बम ‘बिल्ट इन पेन’ वॉल्यूम 2 से संबंधित है। इसमें उनके फैंस ने रोहित शेट्टी की आलोचना की है। कहा कि आसिम नहीं तो खतरों के खिलाड़ी नहीं।

क्यों बाहर हुए आसिम रियाज?

दरअसल, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में आसिम रियाज को दो स्टंट दिए गए थे और वो दोनों स्टंट नहीं कर सके। पहले स्टंट करते हुए वह पानी में ही गिर गए। दूसरे स्टंट के दौरान तो वह बिलकुल असफल रहे। उन्होंने स्टंट न कर पाने के लिए मेकर्स को जिम्मेदार ठहराया कि ये हो ही नहीं सकता।

अगर कोई ये कर दे तो वह एक भी रुपया नहीं लेंगे। रोहित शेट्टी ने स्टंट न कर पाने की वजह पूछी तो वह उन्होंने कहा कि बैलेंस नहीं बन सका। बहुत फिसलहन थी। फिर रोहित ने सभी को एक वीडियो दिखाया। बताया कि जब भी कोई स्टंट करने को दिया जाता है तो उसके पहले वो खुद टीम करती है। सेफ्टी चेक होती है। और तभी कंट्स्टेंट्स को करने को बोला जाता है। अगर वो पॉसिबल नहीं होगा तो उसे नहीं दिया जाता। बात बढ़ी और अंत में पैसे का रौब झाड़ने वाले आसिम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

शो से बाहर किए जाने के बाद क्या बोले आसिम

शो से बाहर होने के बाद से ही आसिम को उनके फैंस सपोर्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा जिसमें वो एक नए रैप सॉन्ग ‘बिल्ट इन पेन’ से एक थ्रोबैक तस्वीर और वीडियो पोस्ट किया। मोनोक्रोम वीडियो में वह गाने की लाइनें गुनगुनाते नजर आए। अब इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस ने रोहित शेट्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया। शो को होस्ट को खरीखोटी सुनाने लगे।

आसिम रियाज को लेकर आ रही अलग – अलग प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा, ‘टेंशन मत लो आसिम भाई, तुम खतरों के खिलाड़ी में नहीं, तो उस शो को देखेगा कौन।’ वहीं कुछ यूजर आसिम रियाज पर भर भड़के भी एक ने लिखा, ‘हम लोगों ने तो साचा था कि तुम जीतकर आओगे। पर तुम तो लूजर निकले। तुमने जितना बोला, उकना तुम टास्क में करके दिखाते ना। तो बढ़िया था।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतना पैसा कमा लिया तो इसका मतलब ये बिलकुल नहीं कि तुम अपना अहंकार दिखाने का हक मिल गया।’

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here