आयुष्मान की हरकत से नाराज़ हुईं ताहिरा कहा– अगली बार दूध छुपाकर रखूंगी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
These Actor Steal Wife Breast Milk: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई टैलेंटेड अभिनेता हैं, जिनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं कुछ कलाकार तो अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही आवाज के लिए भी मशहूर होते हैं।
शायद यही वजह होती हैं कि इन कलाकारों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर फैंस की नजरे गढ़ी होती हैं। आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे, जो पत्नी के ब्रेस्ट मिल्क तक को नहीं छोड़ता था। यहां तक कि छुपाकर रखना पड़ता था। ऐसे में आइए आपको इसकी वजह बताते हैं विस्तार से……
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना (ayushmann khurrana) की…. जो आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस को अपना दीवाना बना दिया हैं। आयुष्मान फिल्मों से तो चर्चा में बने ही रहते हैं साथ ही साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में आए दिन बने रहते हैं।

हाल ही में उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
आयुष्मान की वाइफ ताहिरा ने उस दिन को याद किया, जब एक्टर ने अपनी पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क ही चुराकर पी लिया था। ये पढ़कर आपको भी थोड़ा अजीब लगा होगा लेकिन ये सच है।
ताहिरा कश्यप (tahira kashyap) ने अपनी किताब ‘द 7 सिन्स ऑफ बींग ए मदर’ में कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, अब इस खुलासे में उन्होंने अपने पति आयुष्मान को भी नहीं छोड़ा। ताहिरा कश्यप ने बताया कि वह पति आयुष्मान के साथ बैंकॉक ट्रिप पर जाना चाहती थीं और तब वह अपने 7 महीने के बच्चे को परिवार के पास छोड़ रही थी।
लेकिन घूमने जाने से पहले ताहिरा ने अपना ब्रेस्ट मिल्क बच्चों के लिए स्टोर करके रख दिया था और फिर वे लोग एयरपोर्ट निकल गए।

एयरपोर्ट पहुंचते ही फोन आया कि बच्चा तो ठीक है लेकिन स्टोर किया गया मिल्क खत्म हो गया। फिर क्या इतना सुनते ही वह परेशान हो गईं और तब फ्लाइट के अंदर भी उन्हें काफी परेशान हो रही थीं क्योंकि फ्लाइट में उन्हें बार-बार ब्रेस्ट मिल्क पंप करने के लिए वॉशरूम जाना पड़ता था। लेकिन इसमें अच्छी बात ये थी कि आयुष्मान उनका साथ देते थे।
ताहिरा ने बताया कि उस वक्त आयुष्मान काफी सपोर्ट कर रहे थे। लेकिन उन्हें सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उन्होंने होटल पहुंचकर मां से बात की। तब उन्हें पता चला कि फ्रीज में रखी मिल्क की बोतलें खाली हो चुकी हैं। जब उन्होंने आयुष्मान से पूछा तो पता चला कि आयुष्मान मिल्क में अपना प्रोटीन शेक मिलाकर पी गए है। आयुष्मान की इस हरकत से हैरान ताहिरा ने फिर ठान लिया कि अगली बार दूध को बेहतर तरीके से छुपाकर रखेंगी।

बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की वाइफ ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) को कुछ सालों पहले कैंसर जैसी बीमारी हो गई थीं। इलाज के दौरान वह ठीक भी हो गई थीं। लेकिन अब ताहिरा को एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके दी थी।
लेटेस्ट पोस्ट
- Mahindra Bolero Neo 2025: दमदार लुक, 17kmpl माइलेज और 7-सीटर क्षमता वाली यह SUV सड़कों पर करेगी राज!
- upcoming smartphones 2025: अगस्त में लांच होंगे 12+ धमाकेदार स्मार्टफोन्स! Redmi से लेकर Pixel तक, जानें कीमत और फीचर्स!
- OPPO Find X8: 200MP तक कैमरा, 150W तक चार्जिंग और 16GB तक रैम के साथ धमाकेदार फीचर्स!
- भारत आ रही लग्जरी, पॉवर और फीचर्स की कॉम्बिनेशन Hyundai Palisade, जानें कब, कितने में और क्या-क्या खास मिलेगा!
- भगवान नरसिंह अवतार: जब धर्म की रक्षा के लिए प्रकट हुए स्वयं भगवान! जानें अद्भुत अवतार कथा, संपूर्ण पूजा विधि और 108 नामों के जाप के चमत्कारी लाभ!