नेटफ्लिक्स ने सीरीज का पहला लुक किया जारी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
The Royals netflix: यदि आप भी भूमि पेडनेकर के दिवाने हैं और उनके फिल्मों का इंतजार करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जिसकी घोषणा नेटफ्लिक्स ने कर दी है। सीरीज का नाम ‘द रॉयल’ है, जिसके स्टारकास्ट के नाम से भी पर्दा उठा दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने एनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। इसमें भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा कई अन्य चर्चित चेहरे भी नजर आने वाले हैं। जिसमें दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान का नाम भी शामिल है।
नेटफ्लिक्स ने आज सीरीज का फर्स्ट लुक वीडियो साझा किया है। इसमें सितारों की झलक दिखाई गई है। सीरीज के नाम के अनुरूप भूमि और ईशान शाही अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज से दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान अभिनय की दुनिया में कमबैक कर रही हैं। शानदार फिल्मों के बाद जीनत इस बार ओटीटी पर नजर आएंगी।
इसके अलावा छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री साक्षी तंवर भी नेटफ्लिक्स के इस शो का हिस्सा हैं। साथ ही नोरा फतेही, मिलिंद सोमन और, डिनो मोरिया और चंकी पांडे समेत कई और चर्चित कलाकार इस सीरीज की रौनक बढ़ाएंगी। नेटफ्लिक्स ने एनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘आपकी आंखों के लिए शाही दावत। नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रही है ‘द रॉयल’।
इस सीरीज के निर्देशन की जिम्मेदारी प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना के कंधों पर है। सीरीज में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर रोमांस करते नजर आएंगे। एनाउंसमेंट वीडियो देखकर भी यह अंदाजा लगाना आसान है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स और प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लेकर आ रहे हैं।
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग तो इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘कुछ पल तो मुझे लगा कि ये कोई ज्वैलरी का विज्ञापन है’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ईशान और भूमि के अलावा हर कोई रॉयल लग रहा है’। एक यूजर ने लिखा है, ‘कास्ट तो पूरी कमाल की है, देखते हैं क्या होता है’।