दर्शक बड़ी बेताबी से the family man season 3 का कर रहे इंतजार

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

the family man: ‘द फैमिली मैन’ के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जिस तरह से सीरीज में श्रीकांत तिवारी के किरदार में मनोज बाजपेयी ने लोगों का दिल जीता है, उससे दर्शक हमेशा उन्हें और देखने की उम्मीद करते हैं। लेकिन अब जल्द ही ये शो खत्म होने वाला है।

फिल्ममेकर राज निदिमोरु और कृष्णा डीके, पहले से ही इस सीरीज के तीसरे सीजन पर काम कर रहे हैं और इसे चौथे पार्ट के साथ खत्म करने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ‘द फैमिली मैन 3’ के लिए टीम की शूटिंग के साथ, मेकर्स चौथे सीजन के साथ इसे खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

खत्म हो जाएगा मनोज बाजपेयी का रोल

साल 2019 के कोरोना काल में शुरू हुए ‘द फैमिली मैन’ में प्रियामणि ने मनोज बाजपेयी की पत्नी के रूप में काम किया है, जबकि शारिब हाशमी ने उनके करीबी सहयोगी की भूमिका निभाई है। दूसरे सीजन में सामंथा रुथ प्रभु ने धमाकेदार शुरुआत की।

सीजन 3 में कई कलाकारों की वापसी होगी, जिनमें सुचित्रा तिवारी के रोल में प्रियामणि, जेके तलपड़े के रोल में शारिब हाशमी, धृति तिवारी के रोल में अश्लेषा ठाकुर और अथर्व तिवारी के रोल में वेदांत सिन्हा शामिल हैं। राज-डीके की बनाई गई इस सीरीज में एक साधारण जासूस की कहानी बताई गई है जिसके लिए कॉमेडी और स्पाई थ्रिलर का सहारा लिया गया है।

चौथे सीजन पर काम शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीरीज को खत्म करने का विचार मेकर्स कर रहे हैं हालांकि ये चर्चा अभी शुरुआती दौर में है। तीसरे सीजन के खत्म होने के बाद ही इस पर सभी मिलकर अंतिम निर्णय लेगें। चौथे सीजन की स्क्रिप्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, टीम तीसरे सीजन के शूटिंग शेड्यूल में मिले ब्रेक का इस्तेमाल नई स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कर रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here