सलमान की जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं इस बार Big Boss Ott 3
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू हुए एक सप्ताह का समय हो गया है। पिछले शुक्रवार 21 जून को इसका आगाज किया गया था। इस शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। पहले हफ्ते अरमान मलिक, पायल मलिका और कृतिका मलिका चर्चा में बने रहे। बिग बॉस अरमान की कहानी खासकर उनकी शादियों के विषय में जानने में लगे रहे। लोग भी अरमान के शादी को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। उनके अलावा दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित भी चर्चा में रहीं। इसी बीच बिग बॉस के हफ्ते भर के टॉप -10 सदस्यों की सूची जारी हुई है। इसके नाम ने सभी को हैरान कर दिया है।
टॉप 10 नहीं हैं अरमान मलिक
दरअसल, बिग बॉस की खबरे देने वाले मीडिया ने लिस्ट जारी की है। लिस्ट बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को मिले वोट्स के आधार पर बनाई गई है। इस लिस्ट के टॉप 10 अरमान मलिक और चंद्रिका दीक्षित का नाम नहीं है। फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक 11वें नंबर पर जगह मिली है।
सना मकबूल बनी टॉपर
जारी लिस्ट में सना मकबूल को पहला स्थान दिया गया है। उसके बाद नैजी दूसरे, साई केतन राव तीसरे, रणवीर शौरी चौथे, विशाल पांडे 5वें, शिवानी कुमारी 6वें स्थान पर हैं। लव कटारिया 7वें, सना सुल्तान 8वें, पायल नौवें और कृतिका मलिका 10वें स्थान पर हैं।
पत्रकार दीपक चौरसिया को 15वें स्थान पर मिली जगहइनके अलावा अरमान मलिका को 11वें स्थान पर जगह मिली है। वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को 12वें स्थान पर जगह मिली है। 13वें पौलोमी दास, 14वें पर दीपक चौरसिया और 15वें स्थान पर खटवानी को जगह मिली है।