अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद धार्मिक पर्यटन की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार ने अहम कदम उठाया है। उन तीन महत्वपूर्ण घोषणाओं की जानकारी आपको हम दे रहे हैं।

पहली घोषणा-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अतंरिम बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि, 60 स्‍थानों में जी-20 बैठकों के सफल आयोजन ने दुनियाभर के लोगों के समक्ष भारत की विविधता प्रस्‍तुत की है। हमारी आर्थिक ताकत ने हमारे देश को बिजनेस और कान्फ्रेंस टूरिज्म के लिए एक आकर्षक गंतव्‍य स्थान बना दिया है। हमारा मध्‍यम वर्ग भी अब पर्यटन करने और नए-नए स्थानों के बारे में जानने की इच्छा रखता है। पर्यटन में, जिसमें अध्‍यात्‍म पर्यटन भी शामिल है, स्‍थानीय उद्यमिता के लिए अपार अवसर हैं।

दूसरी घोषणा –

निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्‍यों को प्रतिष्ठित पर्यटक केन्‍द्रों का सम्पूर्ण विकास शुरू करने, उनकी वैश्विक पैमाने पर ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाएगा। पर्यटन केन्‍द्रों को वहां उपलब्‍ध सुविधाओं और सेवाओं की गुणवत्‍ता के आधार पर रेटिंग देने हेतु एक फ्रेमवर्क बनाया जाएगा। ऐसे कार्यकलापों का वित्‍तपोषण करने के लिए राज्‍यों को मैचिंग आधार पर ब्‍याज मुक्‍त दीर्घावधि ऋण दिया जाएगा।

तीसरी घोषणा-

वित्त मंत्री ने कहा कि घरेलू पर्यटन के प्रति लोगों के बढ़ते उत्‍साह पर खरा उतरने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपसमूहों में पत्‍तन संपर्क, पर्यटन अवसंरचना, और सुख-सुविधाओं हेतु परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इससे रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here